Advertisment

इंदौर में 1 रुपए का ईनामी बदमाश गिरफ्तार: पुलिसकर्मी के घर में किराएदार बन काट रहा था फरारी

Indore Police 1 Bounty Arrested : इंदौर में 1 रुपए का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिसकर्मी के घर में किराएदार बन काट रहा था फरारी

author-image
Rohit Sahu
इंदौर में 1 रुपए का ईनामी बदमाश गिरफ्तार: पुलिसकर्मी के घर में किराएदार बन काट रहा था फरारी

Indore Police 1 Bounty Arrested: इंदौर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस से बचने के लिए छत से कूद गया था और अपनी टांग तुड़वा बैठा था। इस बदमाश पर 1 रुपये का इनाम घोषित था। वह एक पुलिसकर्मी के मकान में छुपा हुआ था, जो जोन-4 में पदस्थ है। हालांकि, यह मकान पुलिसकर्मी ने किराए पर दे रखा था और बदमाश उस किराएदार का दोस्त था।

Advertisment
पुलिसकर्मी के घर रह रहा था बदमाश

इस बदमाश का नाम सौरभ गौड़ उर्फ बिट्‌टू है और वह दो साल पहले हीरानगर में अनिल दीक्षित की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। वह हत्याकांड के गवाह के घर जाकर धमकाने के मामले में भी आरोपी था। पुलिस ने पहले ही इसके एक साथी रोहन सागर को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिसकर्मी ने अपना घर नस्सू नामक लड़के को किराए पर दे रखा था, और वहीं पर बदमाश बिट्टू ठहरा हुआ था। मल्हारगंज पुलिस उसे पूरे शहर में तलाश रही थी। आज जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो वह छत पर सो रहा था। पुलिस से बचने की कोशिश में वह छत से कूद गया।

पिछले महीने गवाह को धमकाया था

कंडिलपुरा की ममता यादव की शिकायत पर पुलिस ने पिछले महीने बिट्टू, जो कि कृष्णबाग कॉलोनी का निवासी है, और उसके साथी रोहन सागर के खिलाफ गवाह को धमकाने का मामला दर्ज किया था। दरअसल, जुलाई 2022 में हीरानगर में अनिल दीक्षित की हत्या हुई थी, जिसमें आरोपी शानू सागर और चयन सीके को गिरफ्तार किया गया था। ममता का बेटा विक्की उर्फ विक्रांत इस मामले में गवाह है। ममता के मुताबिक, गवाही न देने के लिए शानू सागर के छोटे भाई रोहन और उसके दोस्त बिट्टू ने घर आकर गवाह को धमकाया था। पुलिस ने रोहन को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था, लेकिन बिट्टू गौड़ फरार था।

यह भी पढ़ें: भोपाल यूनियन कार्बाइड फैक्टरी: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का राज्य सरकार को आदेश, एक महीने में हटाएं जहरीला कचरा
Advertisment
मनोबल तोड़ने के लिए पुलिस ने 1 रुपए इनाम रखा

अपराधियों का मनोबल तोड़ने के लिए पुलिस ने पिछले महीने दो बदमाशों की गिरफ्तारी पर एक-एक रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने इन बदमाशों के फोटो के साथ पोस्टर बनवाकर इलाके में लगाए थे। इनमें एक बदमाश बिट्टू भी था। दूसरा बदमाश तबरेज उर्फ गबरू था, जो सदर बाजार थाना क्षेत्र से फरार है। उसने कुछ दिन पहले समीउद्दीन पर हमला किया था और आरोपित गवाह को धमका रहा था। जब गवाह ने समझौता नहीं किया, तो गबरू ने उस पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भोपाल में विरोध: सकल हिंदू समाज के बैनर तले बड़ा प्रदर्शन, निकली 2KM लंबी रैली

Indore Police 1 Bounty Arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें