Advertisment

मेदांता अस्पताल में नाबालिग से बैड टच: मेल नर्स ने किया हार्ट पेशेंट से छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला

Indore POCSO Act Case: मेदांता अस्पताल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जो अस्पताल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर रही है।

author-image
Shashank Kumar
Indore POCSO Act Case

Indore POCSO Act Case: इंदौर के मेदांता अस्पताल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जो अस्पताल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। यहां एक मेल नर्श अरविंद पिंडारिया द्वारा हार्ट पेशेंट नाबालिग के साथ छेड़छाड़ किया गया है। 12 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में विजय नगर पुलिस ने पाक्सो प्रकरण दर्ज कर आरोपी अरविंद पिंडारिया निवासी देवास को गिरफ्तार कर लिया है। 

Advertisment

जांच करने के बहाने आया आरोपी

घटना मंगलवार रात की है, जब पीड़िता की मां और वह अस्पताल के कमरे में सो रहे थे। आरोपी नर्स अरविंद पिंडारिया जांच करने के बहाने आया और उसने पहले पर्दे लगाए। इसके बाद उसने नाबालिग के साथ गलत हरकत करने लगा। जब नाबालिग ने चीखने की कोशिश की, तो आरोपी भाग निकला।

नाबालिग का आरोप

12 वर्षीय हार्ट पेशेंट ने पुलिस को घटना के बारे में बताया कि मंगलवार रात 12 बजे उसे वार्ड से हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) में शिफ्ट किया गया था। वहां मौजूद मेल नर्स अरविंद ने उसे सोने के लिए कहा और लाइट बंद कर दी।

नाबालिग की मां भी वहीं सो रही थीं। थोड़ी देर बाद अरविंद वापस आया और नाबालिग से पूछा कि क्या उसे पेट दर्द हो रहा है। नाबालिग ने मना कर दिया, लेकिन अरविंद ने उसके पेट और छाती पर हाथ लगाना शुरू कर दिया। 

Advertisment

जबने उठकर हाथ हटाने की कोशिश की, जिस पर अरविंद हट गया। इसके बाद अरविंद ने नाबालिग के होठ के साथ कुछ करने की कोशिश की, जिस पर नाबालिग ने जोर से चिल्लाकर अपनी मां को जगा दिया।

मां ने गेट खोलकर देखा तो अरविंद सामने खड़ा था। यह घटना सुबह तीन बजे की है। परिजनों के विरोध करने पर अस्पताल प्रबंधन ने अरविंद को छुपा दिया, लेकिन पुलिस के आने पर उसे हवालात में डाल दिया गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की।

छेड़छाड़ और पॉक्सो का मामला दर्ज 

इस मामले में विजय नगर पुलिस ने आरोपी अरविंद पिंडारिया के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो का मामला दर्ज (Indore POCSO Act Case) किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

अस्पताल प्रबंधन की प्रतिक्रिया

अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि वे इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं। अस्पताल ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है और कहा है कि वे सभी आवश्यक कदम उठाएंगे, जिससे ऐसी घटना फिर न हो। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि वे मरीजों की सुरक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं और इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Indore : MPPSC कैंडिडेट्स के धरने में छेड़छाड़, छात्राओं ने अपने टीचर से की थी शिकायत

नाबालिग की स्थिति

नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी का आठ साल से हार्ट का इलाज चल रहा है। घटना के दौरान अचानक वह काफी डर गई थी, जिससे उसकी दिल की धड़कन बढ़ गई थी। वह पसीने से लथपथ थी।

Advertisment

इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस (Indore POCSO Act Case) और अस्पताल प्रबंधन के बीच समन्वय किया जाएगा। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Indore News: चाइनीज मांझे ने दिया जिंदगी भर का डर, महिला का कटा गला, 22 टांके आए

Indore News #indore police Medanta Hospital Indore POCSO Act Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें