Advertisment

Indore Pithampur Accident: इंदौर के पास पीथमपुर में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्टरी में गैस रिसाव, 3 कर्मियों की मौत

Indore Pithampur Accident 3 Employees Death: धार जिले के पीथमपुर क्षेत्र की केमिकल फैक्ट्री में टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई।

author-image
BP Shrivastava
Indore Pithampur Accident

Indore Pithampur Accident

हाइलाइट्स

  • पीथमपुर में केमिकल फैक्टरी में गैस रिसाव
  • तीन कर्मचारियों की चपेट में आने से मौत
  • पुलिस ने कहा- हमें किसी ने नहीं किया सूचित
Advertisment

Indore Pithampur Accident: इंदौर के पास औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में रविवार, 7 सितंबर को एक केमिकल फैक्टरी में गैस रिसाव हो गया। इससे वहां काम कर रहे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्लांट में काम करने के दौरान अचानक गैस रिसाव होने लगा था और इसकी चपेट में तीन कर्मचारी आ गए। घटना बगदून थाना क्षेत्र में स्थित सागर श्री ऑयल कंपनी में की बताई जा रही है।

गैस लीकेज से मजदूरों की मौत

कंपनी में मैनेजर लोकेश गुप्ता ने बताया कि कर्मचारी प्लांट पर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक गैस लीकेज हुई। जिसमें एक मजदूर बेहोश हो गया। इसके बाद उसके दो साथी उसे उठाने पहुंचे। जिससे वह भी चपेट में आ गए। तीनों कर्मचारी के नाम सुनील (35), दीपक (30) और जगदीश निवासी इंडोरमा पीथमपुर हैं।

तीनों को तुरंत वहां से बाहर निकालकर पास के अस्पताल ले जाया गया। यहां से इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि तीनों कर्मचारियों को बेहोशी की हालत में एमवाय अस्पताल लेकर जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

घटना के कई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई है। धार एसपी मनोज सिंह ( डीआईजी) ने मामले में पुलिस की टीम को भेजकर जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: सितंबर में इस दिन आएगी लाड़ली बहना योजना की राशि, 28वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट !

पुलिस बोले- घटना की कोई सूचना नहीं मिली

बगदून थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि मेरे पास आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई सूचना नहीं है। कंपनी प्रबंधन ने हमें कोई सूचना नहीं दी है। मैं सागर श्री लुबरीकेंट फैक्ट्री गया था, वहां पर मुझे कोई पुरुष वर्ग भी नहीं मिला। बस इतनी जानकारी मिली है कि तीन-चार लोग टैंक में सफाई के लिए उतरे थे, जिससे वे गैस की चपेट में आ गए।
उन सभी को एमवाय अस्पताल इंदौर ले जाया गया है, हम अपने स्तर पर उनकी जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे अपुष्ट खबर मिली है जिसमें से एक-दो लोगों की मौत हुई है। कंपनी परिसर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Indore Gog Bite Death: इंदौर में कुत्ते के काटने से व्यक्ति की मौत, एंटी रेबीज के लग चुके थे 3 इंजेक्शन 

dhar news Indore Pithampur Accident Dhar factory accident Pithampur factory accident chemical factory gas accident workers died Dhar Pithampur news chemical factory accident Dhar Pithampur factory incident toxic gas leak 3 workers dead
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें