Advertisment

Indore Nagar Nigam की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई: धार कोठी क्षेत्र में पेंट हाउस और कॉमर्शियल निर्माण को ध्वस्त किय

Madhya Pradesh Indore Municipal Corporation Penthouse Demolition अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई की। इस दौरान 76 धार कोठी स्थित एक मकान में बने अवैध पेंट हाउस और व्यावसायिक ढांचे को ध्वस्त किया गया।

author-image
Kushagra valuskar
Indore Nagar Nigam की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई: धार कोठी क्षेत्र में पेंट हाउस और कॉमर्शियल निर्माण को ध्वस्त किय

नगर निगम ने अवैध निर्माण को गिराया।

हाइलाइट्स
  • इंदौर जोन 11 में नगर निगम की कार्रवाई।
  • अवैध पेंट हाउस और कॉमर्शियल निर्माण को तोड़ा।
  • निगम ने धार कोठी में की सख्त कार्रवाई।
Advertisment

Indore Penthouse Demolition: इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम ने गुरुवार को के धार कोठी क्षेत्र में अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई की। इस दौरान 76 धार कोठी स्थित एक मकान में बने अवैध पेंट हाउस और व्यावसायिक ढांचे को ध्वस्त किया गया।

नगर निगम की टीम जेसीबी और अन्य उपकरणों के साथ धार कोठी पहुंची। स्वीकृत नक्शे के विपरीत बने पेंट हाउस और व्यावसायिक ढांचे को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। टीम ने मकान के अगले हिस्से को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम का सख्त रुख

नगर निगम लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। धार कोठी में की गई यह कार्रवाई भी इसी अभियान का हिस्सा है। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि स्वीकृति के बिना किए गए निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Advertisment

इस कार्रवाई में नगर निगम के अपर आयुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, भवन निरीक्षक जीशान चिश्ती, रिमूवल सुपरवाइजर बबलू कल्याणे और नगर निगम की रिमूवल टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़ें- Indore Rangpanchami Ger: रंगपंचमी पर रंगों से सराबोर हुआ इंदौर, टैंकरों से रंग-गुलाल की बौछार, देखें वीडियो-फोटोज

शहर में अवैध निर्माणों पर लगाम लगाने का अभियान

नगर निगम ने इससे पहले भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई अवैध निर्माणों को गिराया है। अधिकारियों के अनुसार, शिकायतों और निरीक्षण के आधार पर ऐसी कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम का यह सख्त रुख जारी रहेगा, ताकि शहर में बिना अनुमति के निर्माणों पर रोक लगाई जा सके।

Advertisment

कपड़ा मार्केट में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

वहीं, शहर के कपड़ा मार्केट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, संकरी गलियों और भारी धुएं के कारण आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

चौकीदार के अनुसार, उसने सुबह करीब 5:30 बजे मार्केट से लपटें निकलते देखीं। इसके बाद 6:30 बजे दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं, लेकिन आग तेजी से फैल चुकी थी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

[caption id="attachment_779863" align="alignnone" width="778"]publive-image कपड़ा मार्केट में गुरुवार सुबह आग लग गई।[/caption]

Advertisment

करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान

इस आग में करीब 15 दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। अनुमान है कि इस घटना में 5 से 7 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आग की चपेट में आने वाली दुकानों में सोनम कलेक्शन, दिलीप मैचिंग, लोटस फैशन, नर्सिंग की दुकान, दीप टेक्सटाइल्स, पूजा श्री, राज श्री फैब्रिक और कुइया टेलर जैसी प्रमुख दुकानें शामिल हैं।

दमकल विभाग को आग बुझाने में आई कठिनाई

संकरी गलियों और भारी धुएं के कारण दमकल वाहनों को अंदर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से पाइप डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया।

यह भी पढ़ें-

Indore News: इंदौर एयरपोर्ट ने एक दिन में 100 फ्लाइट्स का आंकड़ा पार किया, समर शेड्यूल लागू होने के बाद बढ़ा एयर ट्रैफिक

एमपी में मौसम का मिजाज बदला, भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर और जबलपुर समेत इन शहरों में बारिश का अलर्ट

indore nagar nigam Indore Dhar Kothi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें