हाइलाइट्स
- इंदौर कलेक्टर ने 3 पटवारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की
- महू क्षेत्र के दो और देपालपुर का एक पटवारी निलंबित
- पटवारी नागेंद्र ग्वाले, आकाशदीप भरकुंडिया और अर्चना सांवले सस्पेंड
Indore News: इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने तीन पटवारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर शनिवार, 22 फरवरी को महू क्षेत्र के दो पटवारियों और देपालपुर क्षेत्र के एक पटवारी को सस्पेंड कर दिया। निलंबित पटवारियों में नागेंद्र ग्वाले और आकाशदीप भरकुंडिया (दोनों महू) और अर्चना सांवले (देपालपुर) शामिल हैं।
राजस्व प्रकरणों का समय से निराकण किया जाए
शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक की, जिसमें तीनों पटवारियों की लापरवाही उजागर हुई। जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल तीनों पटवारियों को निलंबित करने के आदेश दिए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों का समय पर और आवेदकों की संतुष्टि सुनिश्चित करते हुए निराकरण किया जाए। इसके लिए सुशासन संवाद केंद्र की स्थापना की गई है, जो आवेदकों से फीडबैक लेकर उनकी संतुष्टि का स्तर निर्धारित करेगा। इस केंद्र ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है।
कलेक्टर ने यह निर्देश भी दिए
कलेक्टर ने कहा कि पिछले छह महीनों में निराकृत किए गए सभी राजस्व प्रकरणों से संबंधित प्रत्येक आवेदक से जानकारी ली जाएगी, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जा सके। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी लगन, मेहनत, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करें, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।
आवेदकों की परेशानी का भी पता लगाया जाएगा
कलेक्टर ने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आवेदकों को परेशान ना होना पड़े। उनका काम सहजता के साथ पारदर्शी रूप से समय पर हो। यह भी पता किया जाएगा कि आवेदकों को किसी तरह की परेशानी तो नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़: दो दर्जन ट्रेनें और कैंसिल, रेलवे ने बताई यह वजह
कलेक्टर ने कहा- रोजाना एक करोड़ की राजस्व वसूली की जाए
कलेक्टर ने कहा, सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन पर कंट्रोल भी रखें। उन्होंने डायवर्शन सहित अन्य राजस्व बकाया वसूली पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि वित्तीय वर्ष के मात्र एक माह शेष है, लक्ष्य पूर्णता के लिए तेजी से काम करें। जिले में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली के लिए उन्होंने विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कम से कम एक करोड़ रुपए की राजस्व वसूली की जाए।
इंदौर में पानी बिल के बकायादारों को अंतिम मौका: 25 फरवरी तक बकाया राशि का 50% एकमुश्त भरने पर मिलेगी राहत, फिर कार्रवाई
Indore News: इंदौर नगर निगम पानी के बिल के बकायादारों अंतिम मौका दे रहा है। जिसके तहत वे निगम की वन टाइम सेटलमेंट योजना का फायदा ले सकते हैं।जिन जल करदाताओं की वित्तीय वर्ष 2022-23 में बकाया राशि है। वे बकाया कुल राशि का 50 प्रतिशत एकमुश्त भरने पर बाकी 50 प्रतिशत राशि समयोजन कर खातों को नियमित करा सकते हैं। यह फैसला नगर निगम ने जल करदाताओं की सहुलियत के लिए लिया है। शहर के जल कर दाताओं को वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत लाभ देने के लिए सभी जोनल क्षेत्रों के 100 से ज्यादा जगह पर 25 फरवरी तक जलकर खातों का नियमितिकरण अभियान चलाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…