Advertisment

Patwari Bribe Case: इंदौर में पटवारी रिश्वत मांगते हुआ रिकॉर्ड, पीड़ित के घर पहुंचा, उसकी पत्नी से फोन लगवाकर मांगी घूस

Indore Patwari Bribe Case: इंदौर में पटवारी सुनील परमार पर किसान से 7000 रुप रिश्वत मांगने का आरोप, फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने दर्ज की FIR.

author-image
BP Shrivastava
Indore Patwari Bribe Case

Indore Patwari Bribe Case

Indore Patwari Bribe Case: इंदौर में मंगलवार, 10 जून को पटवारी सुनील परमार पर लोकायुक्त पुलिस की इंदौर ब्रांच ने एफआईआर दर्ज करवाई है। बताते हैं पटवारी रिश्वत लेने के लिए खुद किसान के घर पहुंच गया और वहां पर उसने किसान की पत्नी के मोबाइल से ही किसान को रिश्वत देने के लिए धमका दिया। उसकी यह करतूत मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई। अब इस पर लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने रिश्वत मांगने वाले पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज की है।

Advertisment

पटवारी पर घर पहुंच कर धमकाने का आरोप

[caption id="attachment_836176" align="alignnone" width="836"]publive-image पटवारी सुनील परमार।[/caption]

जानकारी के अनुसार खंडवा नाका इंदौर के रहने वाले लखन पाटनी ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर, राजेश सहाय को आवेदन दिया था। इसमें कहा गया कि, मेरी ग्राम देवराखेड़ी, देपालपुर में कृषि भूमि है। जिसका सीमांकन कार्य अप्रैल में हो चुका है। सीमांकन कार्य के पहले से ही पटवारी सुनील परमार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। मेरे पास राशि की व्यवस्था नहीं होने से तब नहीं दे पाया था। इस पर उसने घर आकर डराना-धमकाना शुरू कर दिया।

रिश्वत मांगने की बात मोबाइल में रिकॉर्ड

लखन ने बताया कि पिछले दिनों पटवारी मेरे घर आया। मैं नहीं मिला, तो मेरी पत्नी से फोन लगवाकर रिश्वत की मांग की। आवेदक ने फोन पर पटवारी से बात की तो उसने फोन पर ही बातचीत में 7000 रुपए रिश्वत मांगी। आवेदक ने यह बातचीत रिकॉर्ड कर ली। आवेदक ने पटवारी सुनील परमार से फोन पर हुई बातचीत, जो मेमोरी कार्ड में रिकॉर्ड कर ली थी, वह जांचकर्ता डीएसपी सुनील तालान को दी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मप्र में‌ मूंग खरीद के लिए आंदोलन: मुख्यमंत्री से मिले किसान, मूंग के ज्यादा दाम के लिए सीएम ने दिलाया ये भरोसा  

पटवारी के खिलाफ FIR

इस रिकॉर्डिंग के आधार पर 7000 रुपए रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई है। इस साक्ष्य के आधार पर धारा-7 पीसी एक्ट 1988, संशोधन 2018 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Bribe Case: उज्जैन में पंचायत सचिव घूस लेते गिरफ्तार, मुख्यमंत्री आवास की किश्त जारी करने मांग रहा था 10 हजार

Ujjain Panchayat Sachiv bribe

Ujjain Panchayat Sachiv Bribe: उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार, 10 जून को पंचायत सचिव दिलीप शर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी सचिव मुख्यंत्री आवास योजना की अगली किश्त जारी करने के एवज में घूस ले रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore News Patwari Bribe Case Indore Patwari Bribe Case Patwari Bribe Case FIR MP Patwari Bribe Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें