हाइलाइट्स
- इंदौर-पटना एक्सप्रेस 24 फरवरी से 23 अप्रैल तक बदले रूट से चलेगी
- लखनऊ रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक किया गया
- रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें होंगी प्रभावित
Indore News: इंदौर से चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस 24 फरवरी से 23 अप्रैल तक यानी एक महीने तक वाया मानक नगर- ऐशबाग, मल्हौर, अयोध्या कैंट, जफराबाद से होकर चलेगी। इस दौरान ऐशबाग, अयोध्या कैंट, जौनपुर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है। इसकी वजह, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक किया गया है। इससे पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।
इसके अलावा वापसी में 26 फरवरी से 23 अप्रैल तक पटना से चलने वाली पटना-इंदौर एक्सप्रेस वाया जफराबाद, अयोध्या कैंट, मल्हौर, ऐशबाग, मानक नगर होकर चलेगी। इस दौरान जौरपुर, अयोध्या कैंट, ऐशबाग स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया है।
इंदौर-पटना एक्सप्रेस का बदला हुआ शेड्यूल
इंदौर से चलने वाली गाड़ी इंदौर-पटना एक्सप्रेस 1 मार्च से 19 अप्रैल तक वाया मानक नगर, ऐशबाग, मल्हौर चलेगी। इस दौरान ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है। वहीं, 24 फरवरी से 21 अप्रैल तक पटना से चलने वाली पटना-इंदौर एक्सप्रेस वाया मानक नगर, ऐशबाग, मल्हौर चलेगी। रेलवे सूत्रों की मानें तो बदले हुए रूट से चलने वाले समय में और बदलाव भी हो सकता है। यह समय कार्य पूरा ना होने पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
इंदौर- हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस का रूट भी बदला
इसी तरह कुंभ के चलते 25 फरवरी को इंदौर से चलने वाली इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस (22911) और 24 और 27 फरवरी को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस (22912) परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस राई का बाग पैलेस-जोधपुर के बीच रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के भगत की कोठी यार्ड में लोको ट्रिप शेड के कनेक्शन और शंटिंग नेक के प्रावधान के साथ-साथ स्टेबलिंग लाइनों को चालू करने के कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से चलने वाली इंदौर जोधपुर ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 23 फरवरी को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस राई का बाग पैलेस रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा राई का बाग पैलेस-जोधपुर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
उज्जैन-भोपाल के बीच चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन एवं सीहोर में महाशिवरात्रि के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने वाली अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए उज्जैन से भोपाल के बीच 23 फरवरी से 04 मार्च तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें: Ind Vs Pak Live: पाक टीम को एक और झटका, 165 के स्कोर पर पांच विकेट, जडेजा ने ताहिर को किया बोल्ड
गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 23 फरवरी से 4 मार्च तक उज्जैन से प्रतिदिन 17.35 बजे चलकर प्रतिदिन 21.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09308 भोपाल उज्जैन स्पेशल 23 फरवरी से 04 मार्च तक भोपाल से प्रतिदिन 22.20 बजे चलकर अगले दिन रात्रि 02.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन स्लीपर, सामान्य श्रेणी और एसएलआर कोच के साथ चलेगी।
PM Bageshwar Dham Visit: मोदी बोले-आस्था के साथ आरोग्य का केंद्र बनेगा बागेश्वर धाम, दूसरों की सेवा ही धर्म है
PM Modi Bageshwar Dham Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (23 फरवरी) से मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन पीएम मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले बालाजी भगवान की पूजा की। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी उनके साथ थे। पीएम ने बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर संस्थान का शिलान्यास किया। मोदी ने सभा में आए लोगों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा बनने वाले नए कैंसर संस्थान के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई दी। मोदी ने उन्हें अपना छोटा भाई बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…