Advertisment

इंदौर में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारे पर मचा बवाल: BJP पार्षद से बहस में TI बोले- क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून है?

Indore pakistan zindabad slogan controversy: इंदौर में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के मामले में बीजेपी पार्षद और थाना प्रभारी यशवंत बडोले के बीच बहस का वीडियो सामने आया है। बहस में टीआई कहते हैं कि 'क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून बह रहा है?'

author-image
Vikram Jain
इंदौर में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारे पर मचा बवाल: BJP पार्षद से बहस में TI बोले- क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून है?

हाइलाइट्स

  • इंदौर में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने का मामला
  • थाना प्रभारी यशवंत बडोले और बीजेपी पार्षद के तीखी बहस
  • कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Advertisment

Indore pakistan zindabad slogan controversy: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध हुए प्रदर्शन के दौरान इंदौर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के मामले में हंगामा मचा हुआ है। प्रदर्शन के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारे लगाने का वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर बीजेपी विधायक राकेश ‘गोलू’ शुक्ला ने FIR दर्ज कराई थी। कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर मचा बवाल

इंदौर में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब पार्षद सुरेश टाकलकर और सदर बाजार थाना के टीआई यशवंत बडोले के बहस ने इस मुद्दे को और गरमा दिया है। दरअसल, थाना प्रभारी यशवंत बडोले का शनिवार को एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में टीआई यह कहते नजर आ रहे हैं, "क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून बह रहा है?" इस बयान को चर्चा तेज हो गई है।

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ केस

पाकिस्तान जिंदाबाद में नारों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद हंगामा मच गया इसके बाद इंदौर-3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी समेत दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। बुधवार को विधायक गोलू शुक्ला, बीजेपी पार्षद सुरेश टाकलकर और समर्थकों के साथ रिपोर्ट दर्ज के लिए बड़वाली चौकी पहुंचे थे। इस दौरान पार्षद सुरेश टाकलकर और टीआई यशवंत बडोले के बीच तीखी बहस हुई।

Advertisment

पार्षद और टीआई बीच तीखी बहस

जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी यशवंत बडोले पार्षद सुरेश टाकलकर को पहचान नहीं पाते हैं, इस दौरान वहां मौजूद लोग ने उन्हें बताते हैं कि वह पार्षद हैं, इसके बाद पार्षद ने कहा कि आपको कई फोन किए लेकिन आपने फोन रिसीव नहीं किया। इस टीआई कहते हैं हैं कि आप मुद्दे की बात करें। इसके बाद अचानक टीआई आक्रोशित हो जाते हैं और कहते है कि क्या वो लोग मेरे रिश्तेदार लगते हैं, या आप मेरे रिश्तेदार हो। अपना हाथ दिखाते हुए टीआई आगे कहते हैं कि "क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून बह रहा है?"

ये खबर भी पढ़ें... MP के मुलताई में लगे भूकंप के झटके: घरों से बाहर आए लोग, फर्नीचर और पंखे हिलते देख लोगों में मचा हड़कंप

कुछ युवकों ने लगाए थे नारे

बता दें कि पहलगाम में हुए हमले का विरोध जताने के लिए कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने प्रदर्शन का आयोजन किया था, जिसमें पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया था। इस दौरान कुछ समर्थकों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए, जिससे विवाद बढ़ गया। मामले में शिकायत होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था और अनवर कादरी समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Advertisment

भोपाल प्रशासन का एक्शन, 59 रेस्टोरेंट, होटल और क्लब बार के लाइसेंस सस्पेंड, आबकारी विभाग ने जड़ा ताला

publive-image

Bhopal Excise Department Action: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग ने शहर के 59 रेस्टोरेंट, होटल और क्लब बार के लाइसेंस निलंबित कर उन्हें सील कर दिया है। यह कार्रवाई दस्तावेजों में खामियों के कारण की गई है। जांच के दौरान कलेक्टर को खामियां मिली थीं। कलेक्टर के आदेश पर आबकारी विभाग ने यह एक्शन लिया है। राजधानी में बड़े पैमाने पर हुई इस कार्रवाई के बाद होटल, बार, होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। यह खबर पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore News FIR mla golu shukla indore politics Anwar Qadri Indore pakistan zindabad slogan controversy TI Yashwant Badola bjp councillor Suresh Takalkar indore TI and councillor controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें