/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mbw2UpTT-Indore-News.jpg)
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के आधार पर इंदौर के खजराना क्षेत्र से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम अयान, जुनैद और कासिम बताए जा रहे हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1869724243128467941
सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर किया गिरफ्तार
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि तीनों युवक इंस्टाग्राम के माध्यम से पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) से जुड़े हुए थे और कश्मीर में जिहाद के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। इन आरोपियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर इंदौर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया गया और उन्हें दबोच लिय गया।
ये भी पढ़ें: मकान मालिकों के लिए काम की खबर: नगर निगम को देनी होगी किरायेदारों की जानकारी, वरना लगेगा जुर्माना
ISI के रिक्रूटमेंट जाल में फंसे थे युवक
एसीपी के मुताबिक, आरोपी युवक आईएसआई की तरफ से किए जा रहे रिक्रूटमेंट के जाल में फंसे हुए थे। उनके साथ जुड़े अन्य संदिग्धों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इंदौर पुलिस इस मामले में नेशनल सुरक्षा एजेंसी और लोकल एजेंसियों मिलकर काम कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए और जांच को आगे बढ़ाने के लिए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही पूरे मामले का विस्तार से खुलासा किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें