Advertisment

Indore में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन: 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते वीडियो वायरल, प्रशासन जांच में जुटा

Indore Congress Councillor Anwar Qadri Pahalgam Attack Protest Viral Video Case: इंदौर के वार्ड क्रमांक 58 स्थित बड़वाली चौकी पर आतंकवाद के विरोध में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

author-image
sanjay warude
Indore Pakistan Ke Nare (1)

हाइलाइट्स

  • पुलिस वायरल वीडियो की पुष्टि में जुटी
  • प्रदर्शन स्थल के सीसीटीवी खंगाल रही
  • आयोजक पर कार्रवाई की मांग उठी
Advertisment

MP Indore Pakistan Zindabad Congress councillor Anwar Qadri: इंदौर के वार्ड क्रमांक 58 स्थित बड़वाली चौकी पर आतंकवाद के विरोध में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे सुनाई दे रहे हैं। यह कार्यक्रम कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी द्वारा आयोजित किया गया था। कांग्रेस ने वायरल वीडियो को फर्जी बताया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को यह कार्यक्रम पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आयोजित किया गया था, जिसमें इंदौर निवासी सुशील नथानियल की जान चली गई थी। वायरल वीडियो को लेकर पार्षद अनवर कादरी ने सफाई दी है कि वीडियो पूरी तरह फर्जी है और कुछ शरारती तत्वों द्वारा एडिट कर वायरल किया गया है।

पार्षद ने पाकिस्तान, समर्थकों ने कहा जिंदाबाद

बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान जब पार्षद ने ‘पाकिस्तान’ कहा, तो कुछ समर्थकों ने गलती से ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ की जगह ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा दिए। बाद में मीडिया के पहुंचने पर सही नारे लगाए गए। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP पुलिस को SC की फटकार: पुलिस कस्टडी में मौत का केस, 10 महीने में कोई गिरफ्तारी नहीं, SC ने कहा-अपने अधिकारी को बचा रहे

पार्षद पर कार्रवाई की मांग उठने लगी

जानकारी के अनुसार, कादरी पर पहले से ही जिलाबदर सहित करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस घटना के बाद पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंदौर के एलआईसी अधिकार जान गंवा चुके

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सुशील नाथ्याल को लेकर इंदौर में शोक की लहर है। वे परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे, जहां आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी क्योंकि उन्होंने कलमा पढ़ने से मना कर दिया था। घटना के समय उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद थीं, जिन्हें भी चोटें आईं।

Advertisment

भोपाल में VHP ने पोस्टर लगाकर लिखा आदत डालिए नाम पूछने की, बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए

Madhya Pradesh Bhopal VHP: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) से देशभर में गुस्सा है। प्रदेशभर में लोग अलग-अलग स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। 22 अप्रैल को यहां आतंकियों ने टूरिस्ट का नाम पूछकर गोली मारी थी। जिसके विरोध में अब भोपाल में विश्व हिंदू परिषद ( Bhopal Vhp Posters Protes) और बजरंग दल ने पोस्टर लगाकर आक्रोश जताया हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Congress hindi news indore Indore News Pakistan Pakistan zindabad Pahalgam Pahalgam Attack Protest Indore Pahalgam Attack Protest Viral Video Anwar Qadri Viral Video Case Zindabad Congress councillor Anwar Qadri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें