Advertisment

शादी की वेबसाइट पर NRI को फंसाया: इंदौर क्राइम ब्रांच ने 2.68 करोड़ की ठगी करने वाले भाई-बहन को दबोचा

Indore News: इंदौर की क्राइम ब्रांच ने 2.68 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने एक मेट्रोमोनियल साइट पर एक एनआरआई को शादी का झांसा देकर फंसाया था।

author-image
BP Shrivastava
Indore News

Indore News: इंदौर की क्राइम ब्रांच ने 2.68 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने एक मेट्रोमोनियल साइट पर एक एनआरआई को शादी का झांसा देकर फंसाया था। इस मामले में अब दोनों से पूछताछ जारी है।

Advertisment

क्राइम ब्रांच ने भाई-बहन को गिरफ्तार किया

इस मामले में क्राइम ब्रांच ने निरंतर जांच जारी रखी। आरोपियों ने वेंकटराव के पैसे विभिन्न खातों में जमा कराए थे। टीम ने बैंक लेनदेन की जानकारी प्राप्त करके सगे भाई-बहन सिमरन और विशाल जेसवानी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने फर्जी खाते खोलकर वेंकटराव को धोखे में डालकर ठगी की घटना को अंजाम दिया था। इनमें से एक आरोपी को इंदौर से और दूसरे को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

NRI ने शिकायत में क्या बताया ?

इंदौर के निवासी वेंकटराव कलगा, जो एक अमेरिकी कंपनी में कार्यरत हैं, ने अप्रैल 2025 में डीसीपी राजेश त्रिपाठी को एक शिकायत प्रस्तुत की। इस शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्होंने एक भारतीय मेट्रोमोनियल साइट पर विवाह के लिए एक लड़की का चयन किया था, जिसकी आईडी बरखा जेसवानी के नाम से थी। बरखा ने उन्हें धोखे में रखकर लगभग 2 करोड़ 68 लाख रुपए की ठगी की।

ये भी पढ़ें: इंदौर में अनुष्का ने अपना बर्थडे अलग अंदाज में मनाया, पिस्टल से बुझाई Birth-Day की मोमबत्ती

Advertisment

ठगी की रकम से लोन चुकाया, घर और कार खरीदी

डीसीपी ने जानकारी दी कि आरोपियों ने ठगी से प्राप्त धन से एक भव्य घर और कार खरीदी, साथ ही कपड़ों की एक दुकान भी खोली। इसके अलावा, उन्होंने अपनी पुरानी ऋण राशि भी ठगी की रकम से चुका दी थी। पूछताछ के दौरान, दोनों ने वेंकट के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है। अब आरोपियों के खिलाफ संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपी पहले भी एक मामले में जेल जा चुके हैं।

वैवाहिक आतंकवाद: पतियों को झूठे आरोप में फंसा रही पत्नियां, वाच लीग ने की वैवाहिक ब्लैकमेलिंग के खिलाफ कानून की मांग

marrital terriorsm

Marital Terrorism: देश में पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा, प्रताड़ना और झूठे मामले लगाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसके कारण कई पुरुष आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। इस समस्या को ‘वॉच लीग’ संगठन ने ‘वैवाहिक आतंकवाद’ (Marital Terrorism) का नाम दिया है। संगठन ने वैवाहिक ब्लैकमेलिंग पर रोक लगाने और इस संबंध में नए कानून बनाने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisment
Indore News indore crime branch NRI Fraud Matrimonial Case India matrimonial website fraud Indore NRI Fraud india matrimonial site
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें