Indore Nipania Fire: इंदौर के निपानिया इलाके में भीषण आग लगने से करीब 7 दुकानें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। इस घटना में काफी नुकसान हुआ है। आग की चपेट में दुकानों का फर्नीचर, गैरेज में खड़ी एक दर्जन से अधिक बाइक और अन्य सामान आ गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को करीब 9 टैंकर पानी डालना पड़ा।
आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया
फायर ब्रिगेड के एसआई सुशील दुबे के अनुसार, आग तुलसी नगर इलाके में लगी थी। इस घटना में दो हार्डवेयर दुकानें, एक मिठाई की दुकान, एक पूजन सामग्री की दुकान, एक ऑटो गैरेज, एक एल्युमीनियम सेक्शन की दुकान और एक पिज्जा पॉइंट पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
फायर ब्रिगेड ने चार घंटे में काबू पाया
स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 4 बजकर 20 मिनट पर दुकानों से आग की लपटें निकलते देखा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद फायर टीम की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब चार घंटे से अधिक समय तक चले प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया।
Indore: 7 दुकानों में लगी भीषण आग, गैराज में खड़ी 15 बाइक जलकर राख #MadhyaPradesh #mpnews #Indore #fire pic.twitter.com/XzzkokdMtx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 19, 2025
15 बाइक और दुकानों का सामान जलकर नष्ट
आग के कारण सांवरिया दूध भंडार की दुकान में खड़ी एक बाइक और ओम साई ऑटो पार्ट्स एंड गैरेज में खड़ी करीब 15 बाइक जलकर नष्ट हो गईं। फायर ब्रिगेड के अनुसार, सभी दुकानें टीन शेड की बनी हुई थीं, जिनमें काफी सामान भरा हुआ था।
इन दुकानों को हुआ भारी नुकसान
फायर टीम के मुताबिक, आग से अश्विन गुप्ता की इंदौर इंटरप्राइजेज, प्रकाश गुप्ता की हार्डवेयर दुकान, मेहरबान सिंह की सांवरिया स्वीट्स एंड डेयरी, केशव और सीमा की श्रीजी पूजा सामग्री दुकान, राहुल की ओम साई राम ऑटो पार्ट्स और सरवैया गैरेज, राहुल विश्वकर्मा की महाकाल फेब्रिकेशन और बॉबी की वॉव पिज्जा दुकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। हार्डवेयर दुकान में लकड़ी का सामान, दरवाजे, मिठाई की दुकान में मशीन, फ्रिज, बाइक और पिज्जा शॉप के इलेक्ट्रिक आइटम जलकर खाक हो गए।
यह भी पढ़ें-
Indore Sarafa Market: इंदौर में सोना-चांदी की कीमतों में तेजी, जानिए आज का ताजा सराफा व मंडी भाव