Advertisment

Indore News : गृह मंत्री ने की कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी से बात, यह कहा

author-image
Bansal News
Indore News : गृह मंत्री ने की कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी से बात, यह कहा

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में खालसा कालेज में कमल नाथ के सत्कार के विरोध के बाद शुद्धिकरण और कीर्तनकार कानपुरी द्वारा कभी इंदौर नहीं आने की बात पर मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है।

Advertisment

इस मामले में गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर के खालसा कॉलेज में हुए घटनाक्रम से आहत कीर्तनकार आदरणीय मनप्रीत सिंह कानपुरी जी से थोड़ी देर पहले मेरी बात हुई है। कभी इंदौर ना आने की शपथ को लेकर मैंने उन से निवेदन किया है कि कुछ लोगों की गलती की वजह से मध्यप्रदेश और इंदौर उनकी ज्ञानवाणी से वंचित नहीं रहना चाहिए। मेरे आग्रह के जवाब में कानपुरी जी ने कहा कि उन्होंने दुखी अंतरात्मा से यह कदम उठाया। आदरणीय मनप्रीत सिंह कानपुरी जी ने यह भी बताया कि सिख धर्म में शपथ लेने के बाद एक निश्चित प्रक्रिया का पालन करने के बाद ही उससे मुक्त हुआ जा सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही यह प्रक्रिया पूर्ण होगी और उनकी ज्ञानवाणी का लाभ इंदौर और मध्यप्रदेश को फिर से मिल सकेगा।

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ प्रकाश पर्व पर खालसा कालेज में सजे कीर्तन दीवान में मत्था टेकने पहुंचे थे।कमलनाथ के यहां पहुंचने पर श्रीगुरु सिंघ सभा के पदाधिकारियों ने उन्हें सिरोपा भेंट करके उनका सम्मान किया था। इसके बाद यहां इस सम्मान को लेकर विरोध शुरू हो गया। इतना ही नहीं इस मामले में खालसा कालेज में अरदास कर शुद्धिकरण किया गया। यहां पंजाब से पहुंचे कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने कमलनाथ के सत्कार का विरोध करते हुए कहा था कि था कि जो 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए दोषी हैं, उनका गुणगान कैसे किया जा सकता है। इस मामले में कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने कहा था कि- अब मैं कभी इंदौर नहीं आऊंगा। इसी बात को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनसे बात की।

जरूर पढ़ें-Fire in Indore bus : बीच सड़क पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Advertisment

जरूर पढ़ें- 5G in MP : बड़ी खबर; MP में इसी माह शुरू होगी Jio 5G सेवा, मिलेगा फ्री वाई-फाई

जरूर पढ़ें- Morena Police News : “जब सजनी कोतवाल तो डर काहे का !”, महिला टीआई की कुर्सी पर बैठा पति, वीडियो वायरल

जरूर पढ़ें- CG Breaking News : परिजनों के साथ गए पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या

Advertisment

जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan : सीएम ने कुछ इस तरह दिया “आमंत्रण” बोले- एमपी एक “अद्भुत प्रदेश”

madhya pradesh मध्य प्रदेश Home Minister indore Indore News इंदौर kamal nath narottam mishra कमलनाथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा Khalsa College Kirtankar Manpreet Singh Kanpuri Shuddhikaran talked कीर्तनकार खालसा कालेज बात की मनप्रीत सिंह कानपुरी शुद्धिकरण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें