/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/indore-car.jpg)
इंदौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले में महिलाओं के साथ बदसलूकी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। हाल ही में एक युवती (Women) को कार (car) में बंधक (hostage) बनाने का मामला सामने आया है। महिला को कार में जबरन हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया गया। साथ ही सुनसान जगह पर उसके साथ जबरदस्ती भी की गई है। मामला इंदौर के पॉश इलाके का बताया जा रहा है।
महिला के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो बाईक सवार 2 राहगीरों ने बनाया है। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला बचाओ-बचाओ चिल्ला रही है। वह बाहर निकलने की कोशिश कर रही है। लेकिन उसे जबरन कार चालक अंदर खींच रहा है। वही इस वीडियो में गाड़ी का नंबर भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी गई है।
इंदौर में महिलाओँ के साथ बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इंदौर के एक पब में कुछ महिलाओं से मारपीट और बदसलूकी के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इससे पहले भी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो आरोपियो को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें