Advertisment

Indore News: इंटेलिजेंस को मिली बड़ी कामयाबी, 400 किलो गांजे से भरे ट्रक को पकड़ा

author-image
Bansal news
Indore News: इंटेलिजेंस को मिली बड़ी कामयाबी, 400 किलो गांजे से भरे ट्रक को पकड़ा

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है। गांजे की एक बड़ी खेप ले जाते ट्रक को डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) ने पकड़ा है। कार्रवाई को अंजाम डीआरआइ की इंदौर जोनल यूनिट ने बीते मंगलवार- बुधवार रात मे दिया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक में 424 किलो गांजा रखा था। गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

जानिए पूरा मामला

बता दें कि छत्तीसगढ़ से आ रहे ट्रक को डीआरआइ गोपनीय सूचना के आधार पर इंदौर से सटे अंतरराज्यीय मार्गों पर करीब 12 घंटे से निगरानी कर रहा था। जाानकारी के मुताबिक, जिस ट्रक को रोका गया उस पर बंगाल का नंबर प्लेट लगा था। ट्रक के ऊपर सामान्य माल भरा हुआ था, लेकिन ट्रक की गहनता से जांच परने पर डीआरआइ को गांजे की एक बड़ी खेप हाथ लगी। डीआरआइ के अनुसार गांजे का कुल वजन 424 किलो है। इसे लाखों रुपये में देश के विभिन्न शहरों में बेचा जाता। हालांकि ऐसा होंने से पहले ये डीआरआइ को हाथ लग गया। मौके से ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया।

madhya pradesh crime news indore madhya pradesh news Indore News drugs Directorate of Revenue Intelligence Illegal Ganja
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें