Advertisment

MP News: मकान मालिक का दिखा अनोखा अंदाज, किराएदारों को 1 रुपये में सौंपा पुश्तैनी मकान

author-image
Agnesh Parashar
MP News: मकान मालिक का दिखा अनोखा अंदाज, किराएदारों को 1 रुपये में सौंपा पुश्तैनी मकान

इंदौर। अब तक आप लोगों ने ऐसे मकान मालिकों के बारे में सुना होगा, जो किराएदारों को घर से निकाल देते हैं या मकान खाली कराने के लिए किरायेदारों से उलझ तक जाते हैं। लेकिन  इंदौर में इसके ठीक विपरीत मामला सामने आया है। जो अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां मकान मालिक ने महज 1 रूपए में किरायेदारों को अपनी जमीन देकर उन्हें जमीन का मालिक बना दिया।

Advertisment

ये पहल... काबिले तारीफ है

दरअसल, इंदौर के वार्ड नंबर 47 में मालवा मिल चौराहे के पास गोमा की फैल में किराए पर रहने वाले 4 परिवारों को मकान मालिक गुप्ता परिवार ने सिर्फ एक रुपए में जमीन सौंप दी। गुप्ता परिवार के 200 साल पुराने पुश्तैनी मकान में कई दशकों से चार परिवारों के लोग किराए पर रह रहे थे।

किराएदारों को बनाया मकान मालिक

चारों किरायेदारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कई वर्षों से वे किराए भी नहीं दे पा रहे थे। 1 हजार स्क्वायर फीट में बने मकान में चार परिवार लगभग ढाई से तीन सौ स्क्वायर फीट एरिया में किराए पर रह रहे थे। लेकिन  कुछ दिन पहले ही तेज बारिश के कारण वह मकान अचानक ढह गया था।

publive-image

सालों से किराए पर रह रहे थे 4 परिवार

बारिश में एक किराएदार का मकान ढहने के बाद नगर निगम ने उस प्लॉट पर बने चारों मकानों को खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया था। इस वजह से यहां रहने वाले चार परिवारों के सिर पर छत का संकट आ गया। गोमा की फैल में रह रहे सभी रहवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया से संपर्क कर पूरी समस्या बताई।

Advertisment

चार भाईयों के नाम था मकान

पार्षद ने तत्काल मकान मालिक गुप्ता परिवार से संपर्क किया।  गुप्ता परिवार की पुश्तैनी जमीन होने के कारण चार अलग-अलग भाइयों के नाम थी। पार्षद ने चारों भाई गोविंद गुप्ता, विजय गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता और दिनेश गुप्ता को किरायेदारों की मदद करने के लिए राजी कर लिया। इस पर मकान मालिक ने सिर्फ एक रुपए के बदले पट्टा किरायेदारों के नाम करने की बात कही। फिर चारों परिवारों की आपसी सहमति से किरायेदारों को मकान मालिक बनवा दिया गया।

पुश्तैनी मकान किराएदारों को सौंपा

गुप्ता परिवार के दिनेश गुप्ता ने बताया की जिस परिवार ने गरीबी देखी है। वह समझता है कि गरीबी क्या होती है। यह हमारा पुश्तैनी 200 साल पुराना मकान है। हम स्वयं परिवार के साथ 1970 तक वहीं रहे हैं। उसके बाद दूसरी जगह रहने लगे। ये हमारे दादा-परदादा की संपत्ति है।

ये है किराएदार

किराएदार चार परिवारों में रमेश वर्मा, सुनीता जेतरवाल की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। रमेश दर्जी का काम करते हैं। हालांकि इनका कहना है कि मकान मिलने से उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। इस दौर में जहां जमीन को लेकर आए दिन कब्जे और धोखाधड़ी की शिकायत मिलती है। ऐसे में इंदौर के गुप्ता परिवार ने एक अनूठी मिसाल पेश कर समाज के एक नया संदेश दिया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Money Laundering Case: जैकलीन को बड़ी राहत, अब कोर्ट से अनुमति के बिना जा सकेंगी विदेश

MP News: एक मंच पर साथ आएंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री और पं. प्रदीप मिश्रा, क्या है संगठन का बड़ा प्लान

Beetroot Chila For Babies: बच्चों की सेहत के लिए फायदेमंद होते है चुकंदर के चीले, ऐसे तैयार कर बनाए सेहत

Advertisment

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, हुआ भूस्खलन, सभी स्कूल और कॉलेज एक दिन के लिए बंद

Yamuna Water Level: दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार, निचले इलाकों में फिर बाढ़ की आशंका

MP news Indore News मप्र न्यूज इंदौर न्यूज 1 रुपये में सौंपा मकान House given to tenants House handed over for 1 rupee किराएदारों दिया मकान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें