इंदौर। जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तमिलनाडु के वैल्लूर का ये शातिर गैंग सिर्फ स्टूडेंट्स के हॉस्टल को ही निशाना बनाता था। इस मामले की सूचना इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से मिली थी।
इन्दौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
इन्दौर क्राइम ब्रांच की टीम ने योजना बनाकर तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें इन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी हॉस्टल से चुराए सामान को वैल्लूर में ही बेचते थें। गैंग का मास्टर माइंड वी शिवकुमार है, जो वैल्लूर से अपने साथियों को लेकर आता था और चोरी के सामान को बेचने का काम करता था।
ये तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम ने योजना बनाकर तीनों आरोपियों को पकड़ा है। इन आरोपियों के नाम वी शक्तिवेल, वी संतोष और विजय उर्फ वेटरी बताया जा रहे हैं। इंदौर पुलिस को आरोपियों की तमिल भाषा होने के कारण पुलिस को ट्रांसलेटर की मदद लेनी पड़ी।
3 स्मार्ट फोन बरामद
तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 स्मार्ट फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे होस्टल में सुबह के वक्त जाते थें। जब छात्र सोए रहते थें। उसी वक्त ये लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
पीथमपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 16 जुआरी गिरफ्तार
धार। पीथमपुर के धन्नड गांव मे पुलिस ने 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।साथ ही मौके से एक लाख 27 हजार नगदी की भी जब्त किए है। दरअसल पुलिस को लगातार एक बंद पड़ी हुई कंपनी में जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 16 जुआरियों की धरपकड़ की गई।
बारिश में भी कर्तव्यपथ पर डटा रहा जवान
इंदौर। जिले में मूसलाधार बारिश के बीच ट्रैफिक संभालते एक जवान का ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जवान का नाम सुमंत सिंह कछावा है, जो तेज बारिश में पलासिया चौराहे पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहा है। इस दौरान सुमंत सिंह ने जाम में फंसी करीब एक दर्जन एंबुलेंसों को भी बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें:
इंदौर न्यूज, धार न्यूज, मप्र न्यूज, अंतर्राज्यीय गैंग, वैल्लूर के चोर गिरफ्तार, Indore News, Dhar News, MP News, Interstate Gang, Vellore thieves arrested