Advertisment

Indore News: सीरो सर्वेक्षण के दूसरे चरण की होगी शुरुआत, बच्चों और किशोरों में जांची जाएगी कोरोना से लड़ने की क्षमता..

Indore News: सीरो सर्वेक्षण के दूसरे चरण की होगी शुरुआत, बच्चों और किशोरों में जांची जाएगी कोरोना से लड़ने की क्षमता.. Indore News: The second phase of sero survey will start, the ability to fight corona will be tested in children and adolescents ..

author-image
Bansal News
Indore News: सीरो सर्वेक्षण के दूसरे चरण की होगी शुरुआत, बच्चों और किशोरों में जांची जाएगी कोरोना से लड़ने की क्षमता..

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में 18 साल से कम उम्र के किशोरों एवं बच्चों के बीच 11 नवंबर से सीरो सर्वेक्षण के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी ताकि टीकाकरण के दायरे से बाहर इस आयु वर्ग के लोगों में कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता का मौजूदा स्तर पता लगाया जा सके। चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

गौरतलब है कि कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर के दौरान इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला था। हालांकि, बढ़ते टीकाकरण के बीच इन दिनों जिले में महामारी के नये मामलों की तादाद बेहद कम रह गई है। इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया, “इंदौर में अगस्त में 18 साल से कम उम्र के 2,000 लोगों के बीच सीरो सर्वेक्षण कराया गया था। इसमें कुल 1,600 लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी मिली थीं।’’

उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले ‘‘सीरो सर्वेक्षण 2.0’’ के तहत इन 1,600 लोगों में से 527 का फिर से एंटीबॉडी परीक्षण कराया जाएगा ताकि पता चल सके कि इनमें कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता घटी तो नहीं है। दीक्षित ने बताया, ‘‘चूंकि 18 साल से कम उम्र के लोग अभी टीकाकरण के दायरे से बाहर हैं। लिहाजा सीरो सर्वेक्षण के परिणाम से यह भी पता चल सकेगा कि इस आयु वर्ग में कोविड-19 के खिलाफ स्वाभाविक रूप से विकसित हर्ड इम्युनिटी (सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता) का स्तर क्या है।’’

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता की स्थिति को फिर से आंकने के लिए 18 साल से कम उम्र के लोगों के बीच तीन महीने बाद सीरो सर्वेक्षण का तीसरा चरण शुरु किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सीरो सर्वेक्षण में प्रतिभागी के रक्त के सीरम की जांच से पता लगाया जाता है कि अगर वह पिछले दिनों सार्स-सीओवी-2 (वह वायरस जिससे कोविड-19 फैलता है) के हमले का शिकार हुआ है, तो उसके रोग प्रतिरोधक तंत्र ने किस तरह प्रतिक्रिया की है और उसके रक्त में इस वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हुई हैं या नहीं।

Advertisment
corona corona news indore Indore News Coronavirus Sero survey Sero Survey indore corona update Coronavirus in Indore 6th sero survey corona indore corona positive in indore delhi 5th sero survey report delhi sero survey delhi sero survey report india sero survey Indore corona case indore corona cases live news indore corona cases news today indore corona death indore corona death news indore corona hotspot INDORE CORONA NEWS indore corona news today indore corona patient indore corona patient dies indore corona positive indore corona virus patients indore coronavirus indore coronavirus cases update indore में corona के 584 new patient indore में बेकाबू होता corona indore में शुरु हुआ बच्चों का sero survey national sero survey sero survey delhi sero survey delhi corona sero survey delhi news sero survey for covid sero survey icmr sero survey in delhi sero survey india sero survey kya hai sero survey of corona sero survey results sero survey की report आई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें