Advertisment

Indore News: चूड़ी वाले की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, ओवैसी ने भी दिया यह बयान तो जवाब में क्या बोल गए रामेश्वर

Indore News: चूड़ी वाले की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, ओवैसी ने भी दिया यह बयान तो जवाब में क्या बोल गए रामेश्वर indore-news-the-bangle-thrashing-case-caught-fire-owaisi-also-gave-this-statement-so-what-did-rameshwar-say-in-response

author-image
Bansal News
Indore News: चूड़ी वाले की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, ओवैसी ने भी दिया यह बयान तो जवाब में क्या बोल गए रामेश्वर

इंदौर। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाला इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इसमें कांग्रेस के नेताओं के बयानों के बाद अब अन्य नेता भी अपनी बात रखने से पीछे नहीं हट रहे हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं के बयान के बाद अब हैदराबाद के सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी बयान दिया है। औवेसी ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है। औवेसी ने कहा, "“विराट हिंदुत्ववादी” खुद को “विराट” महसूस करवाने के लिए कभी किसी मुसलमान फ़क़ीर को मारता है, तो कभी भीड़ इकट्ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देता है। ये कम-ज़र्फ़ी और कमतरी गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा है। अगर समाज ये सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो ये कैन्सर की तरह फैलती रहेगी"। ओवैसी के इस बयान के बाद यह मामला और तूल पकड़ने लगा है। औवेसी के ट्वीट के बाद भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी जवाब दिया है। शर्मा ने कहा, " तीन आधार कार्ड वाला लफ़ंगा तसलीम जो बेटी को छेड़ रहा है वो बेबस मुसलमान है और अफगानिस्तान के मुसलमान के साथ तालिबानी जो नंगापन कर रहे है, उनमे तुम्हे जिहाद दिखायी देता है> ओबैसी मियां ज्यादा मुसलमान मुसलमान करके मध्यप्रदेश में तनाव पैदा मतो करो। जिस लड़की को तसलीम ने छेड़ा वो हिन्दू परिवार की थी थाना घेरना, भीड़ इकट्ठा करना, धार्मिक नारे लगाना हमे भी आता है, पर हम बाबा साहेब के बनाएं संविधान पर भरोसा करते है, सबका हिसाब होगा । मुस्लिम तुष्टिकरण की दुकान कही और सजाओ यहाँ भड़काने के लिए मियाँ दिग्विजय सिंह काफी है।"

Advertisment

नरोत्तम ने कहा पहचान छिपाना गलत...
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सावन के पवित्र माह में इस शख्स द्वारा खुद को हिंदू बताकर महिलाओं को चूड़ियां बेचने से विवाद की शुरुआत हुई, जबकि वह अन्य समुदाय से ताल्लुक रखता है। मिश्रा ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘गृह विभाग की रिपोर्ट है कि इंदौर में चूड़ी बेच रहे व्यक्ति (तस्लीम अली) ने स्वयं का हिंदू नाम रखा हुआ था, जबकि वह दूसरे समुदाय का है। उसके पास से इस तरह के दो (संदिग्ध) आधार कार्ड भी मिले हैं।’ गृह मंत्री के मुताबिक अली द्वारा सावन के पवित्र माह में अपना नाम कथित तौर पर बदलकर महिलाओं को चूड़ी बेचने को लेकर विवाद शुरू हुआ था और इस झगड़े से जुड़े दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

यह है पूरा मामला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मूलतः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले चूड़ी विक्रेता तस्लीम अली (25) को इंदौर के गोविंद नगर क्षेत्र में पीटे जाने की घटना रविवार दोपहर की है। घटना के वायरल वीडियो में भीड़ में शामिल लोग चूड़ी विक्रेता को पीटते दिखाई दे रहे हैं, जबकि वह उनसे छोड़ देने का आग्रह कर रहा है। घटना के दूसरे वीडियो में चूड़ी विक्रेता को पीट रहा एक व्यक्ति उस पर महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मौके पर मौजूद अन्य लोगों को उसकी पिटाई के लिए उकसा रहा है। वीडियो में यह व्यक्ति गाली-गलौज करने के साथ चूड़ी विक्रेता को धमकाते हुए कहता सुनाई पड़ रहा है कि वह (चूड़ी विक्रेता) गोविंद नगर में आइंदा दिखाई नहीं देना चाहिए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चूड़ी विक्रेता ने रविवार देर रात सेंट्रल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गोविंद नगर में पांच-छह लोगों ने उसका नाम पूछा और जब उसने अपना नाम बताया, तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि चूड़ी विक्रेता ने अपनी शिकायत में यह आरोप भी लगाया कि लोगों ने उसके लिए सांप्रदायिक तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उससे 10,000 रुपये की नकदी, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ ही करीब 25,000 रुपये मूल्य की चूड़ियां छीन लीं।

hindi news madhya pradesh bhopal Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार madhya pradesh news इंदौर बीजेपी Indore bangle thrashing case Owaisi jumped ओवैशी चूड़ी वाला पिटाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें