/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-11-15-at-3.56.28-PM.jpeg)
इंदौर। इंदौर के बाल सुधार गृह में रखे गए छह लड़कों के खिड़की तोड़कर फरार होने का मामला सामने आया है। शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) निहित उपाध्याय ने सोमवार को बताया कि हीरा नगर क्षेत्र के बाल सुधार गृह की खिड़की तोड़कर शनिवार रात छह लड़के फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इन लड़कों के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य संगीन अपराधों के मामले अलग-अलग अदालतों में लम्बित हैं।
सीएसपी ने बताया कि बाल सुधार गृह से फरार लड़कों में इंदौर के साथ ही बड़वानी, देवास तथा खंडवा के निवासी शामिल हैं और इन जिलों की पुलिस को भी उनके भागने की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि फरार लड़कों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है और उनकी तलाश जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें