इंदौर। Indore News: मप्र के इंदौर में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया, जब छह बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन में लगी आग को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की मदद से बुझा लिया गया, इस वाहन का चालक और सभी छह बच्चे सुरक्षित हैं।
शॉर्ट सर्किट माना जा रहा आग का कारण
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आदित्य मिश्रा ने बताया कि एयरोड्रम थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय की वैन में संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी। उन्होंने बताया कि यह हादसा बीएसएफ के केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) के परिसर के सामने हुआ।
अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा
डीसीपी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने जलती वैन से इसके चालक और छह बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग बुझानी शुरू की। मिश्रा ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा और आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
वाहनों के रख-रखाव की स्थिति जांचेंगे
डीसीपी ने बताया कि स्कूल वैन में लगी आग पर समय रहते काबू पाए जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। हम एहतियात के तौर पर शहर के सभी स्कूल वाहनों के रख-रखाव की स्थिति जांचेंगे ताकि आइंदा ऐसे अग्निकांड नहीं हो सकें।
बच्चों के माता-पिता पहुंचे
इंदौर में बच्चों से भरी इस स्कूल वैन में गांधी नगर थाना क्षेत्र का मामला आग लगने का हादसा एरोड्रम और बीजाशन के बीच हुआ। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था। यह वैन बोहरा समाज कालोनी से बच्चों को लेकर निकली थी। बच्चे एमएसबी स्कूल माणिक बाग जा रहे थे, भी रास्ते में यह हादसा हो गया। जानकारी लगने पर बच्चों के माता-पिता पहुंचे और बच्चों को साथ ले गए।
यह भी पढ़ें-
Manipur Violence: मणिपुर के सीएम छोड़ने वाले थे पद, फटा हुआ इस्तीफा आया सामने
IRCTC Tour Package: रामभक्तों को आइआरसीटीसी कराएगा तीर्थ यात्रा, जानें कितना है किराया
Majid Ali Suicide: पाकिस्तान के स्नूकर खिलाड़ी ने की आत्महत्या, जानें क्या थी वजह
Pooja Hegde: टॉप एक्ट्रेसेज को ऐसे देती है टक्कर, जानें अदाकारा की खूबसूरती का राज