/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raja-Raghuvanshi-Family-New-Dispute.webp)
Raja Raghuvanshi Family New Dispute
Indore Raja Raghuvanshi Family New Dispute: राजा रघुवंशी मर्डर केस से सुर्खियों में आया इंदौर का रघुवंशी परिवार अब एक नए विवाद को लेकर चर्चा है। एक महिला ने राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी की पत्नी होने का दावा किया है और कहा कि सचिन ही उसके बेटे का पिता है। इतना ही नहीं उस महिला ने अपने दावे के सबूत में DNA रिपोर्ट भी सार्वजनिक की है। महिला के इस सनसनीखेज खुलासे ने इंदौर के सबसे चर्चित मामले को लेकर चल रही कानूनी और इमोशन लड़ाई में एक नई कंट्रोवर्सी जोड़ दी है।
महिला ने DNA रिपोर्ट, शादी की तस्वीरें दिखाईं
जानकारी के अनुसार, महिला ने 1 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि DNA टेस्ट से पुष्टि होती है कि सचिन रघुवंशी ही उसके बेटे का पिता है। महिला ने दावा किया कि सचिन ने उससे एक मंदिर में पूरे विधि विधान से शादी की थी। उसके पास शादी के वीडियो और फोटो भी हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला ये कई फोटो भी दिखाए ।
[caption id="attachment_871207" align="alignnone" width="925"]
सचिन रघुवंशी को अपने बेटे का पिता बताने वाली महिला।[/caption]
सचिन रघुवंशी को अब जवाब देना होगा
काफी भावुक अंदाज में आंखों में आंसू भरते हुए महिला ने कहा, “मेरे बच्चे को जानबूझकर ठुकरा दिया गया। यह न सिर्फ मेरा अपमान है, बल्कि मेरे बच्चे का भी अपमान है। आज मेरा बच्चा दर-दर भटक रहा है। सचिन रघुवंशी को अब हर हाल में जवाब देना होगा।"
महिला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
महिला ने सचिन रघुवंशी पर आरोप लगाए और कहा, "अगर सचिन ने सही ढंग से शादी की होती और हमारे रिश्ते को स्वीकार किया होता, तो हमें इस अपमान से नहीं गुजरना पड़ता।"
महिला ने आगे कहा कि उसने इसके लिए कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। मैंने जब भी इंसाफ की मांग की, तो फैमिली ने हर बार मुझसे मुंह मोड़ लिया और मेरा अपमान किया। महिला बोली, अब अपने बेटे को मान्यता और कानूनी अधिकार दिलाने की उम्मीद में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मुझे विश्वास है कि हाईकोर्ट से न्याय मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Devas Children Murder Case: मां का आशिक ही निकला बच्चों का हत्यारा, तकिए से गला दबाकर ली थी मासूम भाई-बहन की जान
रघुवंशी परिवार फिर लोगों की चर्चा का विषय बना
यहां बता दें, राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई रहस्यमयी मौत के बाद से रघुवंशी परिवार पहले से ही सुर्खियों में था। अब सचिन पर लगे ताजा आरोपों ने इस मामले में लोगों की चर्चा का विषय बना दिया है। साथ ही राजा रघुवंशी परिवार पर नए सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: Premananda Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी, सतना के युवक की फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें