Advertisment

Indore News: सचिन ही मेरे बेटे का बाप..., महिला ने दिखाई DNA रिपोर्ट, राजा रघुवंशी के घर में अब नया बखेड़ा

Raja Raghuvanshi Family New Dispute: राजा रघुवंशी परिवार पर अब नया आरोप। एक महिला ने सचिन रघुवंशी को अपने बेटे का जैविक पिता बताया और डीएनए रिपोर्ट सार्वजनिक की।

author-image
BP Shrivastava
Raja Raghuvanshi Family New Dispute

Raja Raghuvanshi Family New Dispute

Indore Raja Raghuvanshi Family New Dispute: राजा रघुवंशी मर्डर केस से सुर्खियों में आया इंदौर का रघुवंशी परिवार अब एक नए विवाद को लेकर चर्चा है। एक महिला ने राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी की पत्नी होने का दावा किया है और कहा कि सचिन ही उसके बेटे का पिता है। इतना ही नहीं उस महिला ने अपने दावे के सबूत में DNA रिपोर्ट भी सार्वजनिक की है। महिला के इस सनसनीखेज खुलासे ने इंदौर के सबसे चर्चित मामले को लेकर चल रही कानूनी और इमोशन लड़ाई में एक नई कंट्रोवर्सी जोड़ दी है।

Advertisment

महिला ने DNA रिपोर्ट, शादी की तस्वीरें दिखाईं

जानकारी के अनुसार, महिला ने 1 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि DNA टेस्ट से पुष्टि होती है कि सचिन रघुवंशी ही उसके बेटे का पिता है। महिला ने दावा किया कि सचिन ने उससे एक मंदिर में पूरे विधि विधान से शादी की थी। उसके पास शादी के वीडियो और फोटो भी हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला ये कई फोटो भी दिखाए ।

[caption id="attachment_871207" align="alignnone" width="925"]publive-image सचिन रघुवंशी को अपने बेटे का पिता बताने वाली महिला।[/caption]

सचिन रघुवंशी को अब जवाब देना होगा

काफी भावुक अंदाज में आंखों में आंसू भरते हुए महिला ने कहा, “मेरे बच्चे को जानबूझकर ठुकरा दिया गया। यह न सिर्फ मेरा अपमान है, बल्कि मेरे बच्चे का भी अपमान है। आज मेरा बच्चा दर-दर भटक रहा है। सचिन रघुवंशी को अब हर हाल में जवाब देना होगा।"

Advertisment

महिला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

महिला ने सचिन रघुवंशी पर आरोप लगाए और कहा, "अगर सचिन ने सही ढंग से शादी की होती और हमारे रिश्ते को स्वीकार किया होता, तो हमें इस अपमान से नहीं गुजरना पड़ता।"

महिला ने आगे कहा कि उसने इसके लिए कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। मैंने जब भी इंसाफ की मांग की, तो फैमिली ने हर बार मुझसे मुंह मोड़ लिया और मेरा अपमान किया। महिला बोली, अब अपने बेटे को मान्यता और कानूनी अधिकार दिलाने की उम्मीद में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मुझे विश्वास है कि हाईकोर्ट से न्याय मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Devas Children Murder Case: मां का आशिक ही निकला बच्चों का हत्यारा, तकिए से गला दबाकर ली थी मासूम भाई-बहन की जान

Advertisment

रघुवंशी परिवार फिर लोगों की चर्चा का विषय बना

यहां बता दें, राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई रहस्यमयी मौत के बाद से रघुवंशी परिवार पहले से ही सुर्खियों में था। अब सचिन पर लगे ताजा आरोपों ने इस मामले में लोगों की चर्चा का विषय बना दिया है। साथ ही राजा रघुवंशी परिवार पर नए सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:  Premananda Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी, सतना के युवक की फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Indore News Raghuwanshi family controversy Sachin Raghuwanshi DNA case honeymoon murder case Meghalaya murder update biological father claim Indore legal dispute viral DNA report Raghuwanshi family scandal woman files HC petition
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें