/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indore-World-Organ-Donate-Day.jpg)
Indore News: अंगदान के मामले में इतिहास रचने वाले इंदौर में वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे पर एक अनूठा कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में इसमें 50 से ज्यादा उन डोनर्स को बुलाया गया, जिन्होंने अपनी किडनी सहित अन्य अंग अपनों को रिश्तेदारों या अन्य जरूरतमंद को डोनेट किए हैं.
गदान के प्रति जागरूकता दिखाएं
इसके अलावा कैडेवर डोनर्स यानी ब्रेन डेड वाले मरीजों के परिजन भी शामिल थे. ये वे हैं जिन्होंने नाजुक समय में अपनों की मौत के बाद उनके अंगदान करवाए. इन लोगों ने अपने अनुभव साझा किए और लोगों से अपील की कि वे अंगदान के प्रति जागरूकता दिखाएं.
कार्यक्रम में इन सभी का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में इंदौर सांसद शंकर लालवानी में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अंगदान के मामले में इंदौर लगातार मिसाल पेश कर कर रहा है.
अंगदान को लेकर मन में कई तरह के सवाल
लक्ष्मी नाम की महिला ने अपने बेटे को किडनी दी तो, वहीं दुर्गाशंकर ने अपनी नातिन को किडनी दी थी. इन लोगों का कहना है कि अंगदान को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं, लेकिन इसके जरिए किसी की जिंदगी को भी बचाया जा सकता है. ऐसे में लोगों को अंगदान के लिए आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 5,000 विशेष आवासों के उप्र सरकार ने लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
IND vs WI 4th T20: भारत ने जीता चौथा टी20, कल फ्लोरिडा में होगा निर्णायक मुकाबला
Aaj Ka Mudda: पीएम मोदी का 24 के लिए जोश हाई, इशारों में किया जीत का दावा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें