Advertisment

Indore News: उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने लकड़ी काटने की मशीन से की आत्महत्या

author-image
Bansal News
Indore News: उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने लकड़ी काटने की मशीन से की आत्महत्या

इंदौर। हत्या के जुर्म में इंदौर के केंद्रीय कारगार में उम्रकैद की सजा काट रहे 48 वर्षीय बंदी ने शनिवार को लकड़ी काटने की मशीन Indore News से कथित तौर पर गला रेतकर आत्महत्या कर ली। एमजी रोड पुलिस थाने के प्रभारी डीवीएस नागर ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि केंद्रीय जेल के बढ़ई कारखाने में काम करने के दौरान बंदी अनिल यादव (48) ने प्लाईवुड का नाप लिया और इसके बाद लकड़ी काटने की मशीन चलाकर अपना गला रेत लिया। वह शहर के आजाद नगर इलाके का रहने वाला था।

Advertisment

उन्होंने बताया, ‘‘यादव के इस अप्रत्याशित Indore News कदम के बाद एक अन्य बंदी जितेंद्र वर्मा ने उसके हाथ से मशीन छुड़ाने की कोशिश की। जब वह ऐसा नहीं कर सका, तो उसने बिजली का वह स्विच बंद कर दिया जिससे इस मशीन का तार जुड़ा था।

जब तक मशीन बंद होती, तब तक देर हो चुकी थी और गले पर गहरे घाव से ज्यादा Indore News खून बह जाने से यादव की मौत हो गई।’’ नागर ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो यादव का शव जेल के बढ़ई कारखाने में खून से लथपथ पड़ा था।

उन्होंने बताया कि यादव को 2019 में राज्य के नरसिंहपुर जिले के एक हत्याकांड में अदालत ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। यादव को 2019 में ही नरसिंहपुर की जेल से इंदौर के केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि Indore Nसजायाफ्ता कैदी की मौत के मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Advertisment
hindi news madhya pradesh मध्य प्रदेश jail मध्य प्रदेश न्यूज news in hindi Suicide indore madhya pradesh news Indore News इंदौर suicide news जेल इंदौर न्यूज anil yadav Indore Central Jail Jitendra Verma Prisoner commits suicide आत्महत्या कैदी ने की आत्महत्या सुसाइड न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें