हाइलाइट्स
-
PMO को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
-
मिर्गी टेस्ट डिटेल्स रिपोर्ट भी घेरे में
-
अफसरों पर भी उठे सवाल
Indore News: इंदौर के युग पुरुष आश्रम में हुई बच्चों की मौत के मामले में पीएम ऑफिस और केंद्रीय महिला एवं बाल वकास विभाग की मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए टीम भेजी है। आश्रम की जांच में क्या पाया गया, इसकी रिपोर्ट मांगी है। ये रिपोर्ट PMO को सबमिट की जाएगी।
युग पुरुष आश्रम की PMO ने मांगी रिपोर्ट: जांच के लिए भेजी टीम, अफसरों की भूमिका पर सवाल, जांच के दायरे में हार्ड डिस्क
पूरी खबर पढ़े :https://t.co/GBmyAGt6DB#yugourshashram #PMO #indorenews #investigation pic.twitter.com/TX5o3b7iYW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 7, 2024
PMO को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
आश्रम (Indore News) की जांच करने पहुंची टीम की सदस्य डॉ. दिव्या गुप्ता ने बताया कि आश्रम में वो अनियमितताएं मिली हैं, जो चर्चा में थीं।
फिलहाल आश्रम में पूरी तरह से साफ-सफाई की जा चुकी है। अभी रंगाई-पुताई चल रही है। आश्रम में जो पुराने गद्दे थे वो फेंक दिए हैं। नए कूलर पंखे आ गए हैं।
इसके साथ ही रसोई और पानी की टंकी भी साफ की जा चुकी है। हालांकि जो शुरुआत में प्रमाण मिले थे वो तो फिलहाल मौजूद नहीं हैं, लेकिन हम जांच से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट लेकर दिल्ली जा रहे हैं।
मऊगंज में दूषित पानी पीने से 25 लोग बीमार, सभी को अस्पताल में कराया भर्ती | Mauganj News #mauganj #contaminatedwater #sick #hospital #admit #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/xQ8VBr3Dpz
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 7, 2024
मिर्गी टेस्ट डिटेल्स रिपोर्ट भी घेरे में
डॉ. गुप्ता के मुताबिक, 27 जून को जब डॉक्टरों ने आखिरी बार आश्रम में निरीक्षण और परीक्षण किया था, जांच में वो फाइल और पेपर भी अचैट हैं।
मिर्गी की दवाइयों का टेस्ट करने वाली डिटेल्स के साथ ऑडिट की भी डिटेल्स रिपोर्ट में है। पूरा पेपर वर्क के साथ हार्ड डिस्क का दिल्ली में एनालिसिस होगा। इसके बाद रिपोर्ट राज्य और केंद्र सरकार को सबमिट होगी।
PMO को सबमिट होगी रिपोर्ट, पीएम मोदी काफी संवेदनशील
डॉ. गुप्ता के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मामले की रिपोर्ट मांग है और उनकी तरफ से रिपोर्ट पीएमओ जाएगी।
अब मामला इंदौर (Indore News) का नहीं बल्कि राज्य और राष्ट्रीय दोनों का हो गया है। बच्चों को कितना गंभीरता से लेना चाहिए, इसे लेकर प्रधानमंत्री हमेशा संवेदनशील रहते हैं।
पीएम ने आग्रह किया है कि मामले की पूरी तरह से तहकीकात करके विस्सतृत रिपोर्ट बनाकर सबमिट की जाएगी।
अनियमितताओं के चलते संज्ञान में आया आश्रम
आश्रम का मामला अनियमितताओं की वजह से संज्ञान में आ गया, जिसके चलते वहां ध्यानाकर्षण हुआ। नहीं तो आश्रम बहुत अच्छे से चल रहा था। जहां 200 दिव्यांग बच्चें हों वहां समाज की भी जिम्मेदारी होती है कि वह बच्चों की देखभाल करे।
अधिकारियों पर भी उठे सवाल
वहीं अधिकारियों पर भी सवाल उठाए गए हैं, कि उन्हें वहीं नियमित रूप से संज्ञान लेना था, निरीक्षण करना था। अधिकारी अपनी जिम्मेदारी पर खरे नहीं उतर पाए, जिसका खामियाजा दिव्यांग बच्चों को भुगतना पड़ा।
यदि अधिकारी आश्रम की जांच और निरीक्षण समय-समय पर करते तो ये स्थिति नहीं बनती। कलेक्टर ने शोकाज नोटिस तो दिया और तुरंत एक्शन भी लिया।
अभी 39 बच्चों का चल रहा इलाज, आश्रम की हो रही डेंटिंग-पेंटिग
बता दें कि युग पुरुष आश्रम के 80 से ज्यादा बच्चे चाचा नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, जिनकी हालत में पहले से काफी सुधार होता दिख रहा है।
बीते दो दिनों में 33 बच्चे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। शनिवार 6 जुलाई को भी कई बच्चों को डिस्चार्ज किया गया है। अभी 39 बच्चों का इलाज चल रहा है।
बाकी बच्चों को परदेशीपुरा और अन्य संस्था में रेफर किया गया है, जहां प्रशासन की टीम बच्चों की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।
अस्पताल में बाकी बच्चे खतरे से बाहर हैं। यहां बचे हुए बच्चों को खंडवा रोड पर स्थित एक संस्था में भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ युग पुरुष आश्रम की डेंटिंग-पेंटिंग का काम किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Indore Mandi Bhav: मध्यप्रदेश में महंगे हुए सोना-चांदी, यहां चेक करें ताजा रेट