Advertisment

Indore News: दो गुटों में हुई झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने किया पथराव, छह घायल

author-image
Bansal News
Indore News: दो गुटों में हुई झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने किया पथराव, छह घायल

महू (मप्र)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हुई झड़प की सूचना पर बुधवार को वहां पहुंचे पुलिस दल पर कुछ स्थानीय लोगों ने कथित रूप से cकर दिया, जिससे छह पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इंदौर के पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने बुधवार रात को ग्रामीणों के हमले में दो पुलिस थाना प्रभारियों सहित छह पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है।

Advertisment

बड़गोंदा पुलिस थाना प्रभारी अजीत बैस ने बताया कि, यह घटना बुधवार दोपहर महू तहसील के मोगरधरा गांव में उस वक्त हुई, जब जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हो रही झड़प की सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची थी। उन्होंने कहा कि, पुलिस वाहन को देखते ही ग्रामीणों ने पुलिस दल पर पथराव कर दिया, जिससे पुलिस की एसयूवी के कांच टूट गये।

बैस ने कहा कि, इस पथराव का मौके पर मौजूद एक पुलिस आरक्षक ने वीडियो बना लिया, जिसके आधार पर पांच लोगों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि, इन आरोपियों के खिलाफ दंगा करने एवं सरकारी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी करने में बाधा डालने के लिए भादंवि की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की तलाश जारी है।

Indore News #indore police Indore hindi news Indore News hindi indore police breaking news indore police hindi indore police hindi news indore police latest news indore police news indore police news in hindi indore police update indore police updates Indore Superintendent of Police Maheshchandra Jain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें