Advertisment

इंदौर में सात फेरे लेगी इंटरनेशनल डांसर: 5 साल पहले हुई थी एसिड अटैक की शिकार, जानें संघर्ष की कहानी

Indore News: इंदौर में सात फेरे लेगी इंटरनेशनल डांसर: 5 साल पहले हुई थी एसिड अटैक की शिकार, जानें संघर्ष की कहानी

author-image
Preetam Manjhi
इंदौर में सात फेरे लेगी इंटरनेशनल डांसर: 5 साल पहले हुई थी एसिड अटैक की शिकार, जानें संघर्ष की कहानी

Indore News: इंदौर में 5 साल पहले एसिड अटैक की शिकार हुई इंटरनेशनल डांसर रूपाली निरापुरे आज सात फेरे लेने जा रही हैं। आपको बता दें कि रूपाली के होने वाले पति भी म्यूजिक फील्ड से है। दोनों का अरैंज मैरिज कर रहे हैं। शादी इंदौर (Indore News) में ही होगी।

Advertisment

शादी के बंधन में बंधने जा रहीं रूपाली

डांस के प्रति जज्बा आज भी।

रुपाली आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। बता दें कि रूपाली ने पांच साल पहले एसिड हमले में अपनी एक आंख खो दी थी। काफी संघर्ष के बाद उबरी रूपाली आज विवाह के बंधन में बंधने जा रही हैं।

महेश देवडा आज थामेंगे रुपाली का हाथ

publive-image

रूपाली के मुताबिक, आज 16 जून को जिस शख्स से मैं शादी करने जा रही हूूं। उससे हुई मुलाकात एक दिलचस्प किस्सा है। सबसे अच्छी बात ये है कि जिसको मैने पसंद कया। उसका और मेरा परिवार दोनों तुरंत राजी हो गए।

हम दोनों एक ही फील्ड के हैं, तो हमारी कैमिस्ट्री बहुत अच्छीच जमेगी। मेरे जो मंगेतर हैं, वो भी एक म्युजिकल ग्रुप से जुड़े हुए हैं।

Advertisment

बहन चंचल के जरिए हुई शादी की बात

रूपाली की बहन चंचल एक म्युजिकल ग्रुप में हैं। उसके एक परिचित अरुण चंदेल इवेंट करवाते हैं। साल की शुरुआत में अरुण को उज्जैन में एक बुजुर्ग ने कहा कि मेरे नाती महेश के लिए कोई लड़की बताएं। इस बात को अरुण ने रूपाली की बहन चंचल को बताया। इसके बाद मेरे रिश्ते की बात चली।

आज 16 जून को रूपाली विवाह के बंधन में बंधने वाली हैं। रूपाली को अपने मंगेतर से काफी हमदर्दी है। रूपाली के मंगेतर को उसके बीते हुए कल से कोई मतलब नहीं है। मंगेतर का कहना है कि जो हुआ वो दुर्भाग्य से हुआ।

2018 में एसिड अटैक की शिकार हुईं थी रूपाली 

बता दें कि रूपाली की आंख खराब होने के बाद दूसरी के लिए 13 ऑपरेशन हुए, दिखता सिर्फ 10 प्रतिशत है।

Advertisment

जिस आरोपी ने रूपाली पर एसिड डाला था, वह रूपाली के घर के ही पास में रहता था। जो कि एकतरफा प्यार करता था।

रूपाली के साफ मना करने के बाद उसने एसिड अटैक किया था। चलिए आपको बताते हैं पूरी कहानी…..!

ये वही रुपाली है जिसपर 5 साल पहले साल 2018 में एक लड़के ने एसिड फैंक दिया था। रूपाली की उम्र अभी 27 साल है। एसिड अटैक के समय उम्र 21 साल थी।

Advertisment

ऐसे समझें रूपाली के संघर्ष की कहानी

रूपाली के मुताबिक, उस दिन को यदि आज भी याद करती हूं तो सिहर उठती हूं। हालांकि अब उस दुख से मैं उबर आई हूं। ये बात सिर्फ मुझे पता है कि वो दिन मेरे लिए कैसा था, जब मेरे मुंह पर एसिंड फैंका गया था।

हालांकि मेरा उसमें कोई कसूर नहीं था। लेकिन फिर भी में तड़पती रही, चीखती रही। मुझे उस समय कुछ समझ नहीं आ रहा था। आंखो में आंसू के अलावा कुछ नहीं था। उस समय कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था।

जिंदगी में हो गया था अंधेरा

रूपाली के मुताबिक, मुझे तो ये भी याद नहीं कि उस दिन कैसे अस्पताल (Indore News) तक आई। जब मुझे होश आया तो बाताया गया कि मेरे साथ क्या हुआ था।

Advertisment

जब मैने देखा तो चेहरा और दोनों आंखे झुलस गई थीं।  मेरी आंखो पर पट्टी बंधी हुई थी। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था।

जैसे ही मुझे पता चला कि मेरी आंखों की रोशनी चली गई तो मुझे बहुत बड़ा झटका लगा। सुनकर मेरी आंखों में नहीं, जिंदगी में अंधेरा हो गया था।

परफॉर्म के लिए जाना था अमेरिका

मुझे आज भी याद है कि 2019 में परफॉर्म के लिए USA जाना था। जिसकी तैयारी में जी-जान से जुटी थी। रात-दिन मेहनत कर मैने तैयारी  भी पूरी करली थी।

Advertisment

लेकिन इससे कुछ समय पहले ही 18 सितंबर 2018 में मेरे ऊपर एसिड डाल दिया। इससे मेरा करियर अचानक खत्म हो गया। मेरा सबकुछ बर्बाद हो गया।

जलन की वजह से रूपाली पर फैंका था एसिड

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सोनू सेन रूपाली और उसकी बहन चंचल 2017-18 में एक ही ग्रुप में जाते थे। जब उनकी सामान्य बातचीत थी।

एक बार सोनू ने रूपाली से शादी करने की बात कही थी, जिससे रूपाली ने इंकार कर दिया था।

इसके बाद सोनू ने दो बार और शादी के लिए कहा, लेकिन रूपाली ने अंतर्राजातीय विवाह का हवाला देते हुए मना कर दिया।

रूपाली के मना करने पर सोनू काफी नाराज हुआ। बार-बार मना करने पर भी उसने रूपाली को शादी के लिए परेशान किया।

इतना ही नहीं उसने ग्रुप भी बदल दिया था। इसी दौरान रूपाली को 2018 में अमेरिका में एक डांस प्रोग्राम में जाना था, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी थी।

इसी बीच सोनू ने रूपाली को काम के बहाने बुलाया। थोड़ी देर बातचीत की और मौका देख उसके चेहरे पर एसिड फैंककर भाग गया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

ये खबर भी पढ़ें: CM मोहन ने पिता के साथ मनाया फादर्स डे: पैर छूकर मांगे 500 रुपए, पिता ने भी दिया ऐसा जवाब; हंसी नहीं रोक पाए सीएम

Advertisment
चैनल से जुड़ें