इंदौर। इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स की घोषणा हो चुकी है। इसमें प्रदेश के इंदौर जिले ने एक फिर अपना परचम लहराया है। जिले को बेस्ट नेशनल स्मार्ट सिटी में प्रथम कैटेगिरी का अवार्ड मिला है। देश के 100 स्मार्ट शहरों में भी इंदौर अव्वल रहा है। साथ ही मध्यप्रदेश को बेस्ट स्टेट का अवार्ड मिला है। मध्यप्रदेश की 5 स्मार्ट सिटी को विभिन्न श्रेणी में 13 अवार्ड मिले हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सितंबर में देंगी पुरुस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सितंबर महीने की 27 तारीख को इंदौर में विजेताओं को सम्मानित करेंगी। प्रोजेक्ट अवार्ड्स में स्मार्ट सिटी इंदौर को 5, भोपाल को 1, जबलपुर को 2, ग्वालियर को 1 और सागर को 1 अवार्ड मिला है।
66 विजेताओं की घोषणा हुई
आपको बता दें कि पहले से ही स्वच्छता सर्वेक्षण में भी इंदौर पहले स्थान है। पिछले साल अक्टूबर में घोषित स्वच्छता सर्वे में इंदौर ने लगातार छठी बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर होने का तमगा हासिल किया था। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय ने बताया कि ‘इंडिया स्मार्ट सिटी पुरस्कार 2022’ के तहत विभिन्न श्रेणियों में कुल 66 विजेताओं की घोषणा की गई।
इन मामलों में भी इंदौर पहले स्थान पर
स्वच्छता थीम में गोबरधन बॉयो सीएनजी प्लांट, शहरी पर्यावरण थीम में एयर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट और अहिल्या वन विथ वर्टिकल गॉर्डन और जल थीम में सरस्वती और कान्ह लाइफ लाइन, रेनवाटर हॉर्वेस्टिंग एवं झीलों, कुओं और बावड़ियों के कायाकल्प के लिए इंदौर को प्रथम स्थान मिला है।
भोपाल को इस काम के लिए मिला पुरुस्कार
भोपाल को सदर मंजिल रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इकोनॉमी थीम में जबलपुर को स्टार्ट-अप इंक्यूबेशन सेंटर के लिए प्रथम एवं आईसीसीसी बिजनेस मॉडल थीम में ग्वालियर को इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए और मोबेलिटी थीम पर सागर को इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम इम्प्रूविंग रोड सेफ्टी के लिए तीसरा स्थान मिला है।
ये भी पढ़ें:
Breakfast Kyon Jaruri Hai: सुबह का नाश्ता छोड़ना है बुरी आदत, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
Aaj ka Panchang: श्रावण अधिक मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को इस दिशा की यात्रा करने से बनेंगे सरे काम
इंदौर न्यूज, मप्र न्यूज, स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स 2022, मप्र स्मार्ट सिटीज, स्मार्ट सिटी इंदौर, Indore News, MP News, Smart Cities Awards 2022, MP Smart Cities, Smart City Indore