/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-news-52.jpg)
इंदौर। सालों से इंदौर की हुकमचंद मिल के मजदूर अपनी बकाया राशि को लेकर कोर्ट के चक्कर काट रहे थे। इसके लिए मजदूरों ने सालों तक संघर्ष भी किया है। अब मजदूरों के लिए खुशखबरी आई है। सीएम मोहन यादव ने बकाया राशि के भुगतान पर मुहर लगा दी।
आज सीएम यादव ने भुगतान से संबंधित फाइल पर साइन कर अपनी सहमति प्रदान की है। जिससे मजदूरों के बकाये भुगतान का रास्ता साफ हो गया है।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1737051560020939238
पिछले 3 दशकों से कोर्ट चल रहा था मामला
बता दें कि हुकमचंद मिल का मामला पिछले 3 दशकों से कोर्ट में चल रहा था। साल 2007 में हाईकोर्ट ने मिल मजदूरों के पक्ष में 229 करोड़ रुपये का मुआवजा स्वीकृत किया था। मजदूरों को यह राशि मिल की जमीन बेचकर दी जाना थी, लेकिन जमीन बिक नहीं पाई।
संबंधित खबर: Indore News: एक्शन में इंदौर नगर निगम, शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम
मंत्रिपरिषद की बैठक में लग चुकी मुहर
हाल ही में नगर निगम और मप्र गृह निर्माण मंडल ने मिल की जमीन पर संयुक्त रूप से आवासीय और व्यावसायिक प्रोजेक्ट लाने को लेकर सहमति जताई है। मंत्रिपरिषद की बैठक में इस पर मुहर भी लग चुकी है। चुनाव आचार संहिता के कारण यह मामला अटका हुआ था।
नई सरकार बनते ही नए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए। अब मजदूरों को राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
ये भी पढ़ें:
Top News Today: कोरोना के खतरे के चलते कर्नाटक में मास्क अनिवार्य, इंडिया’ गठबंधन की बैठक आज
Pakistan Hindu Pilgrim: पाकिस्तान के हिंदू तीर्थयात्री अब भारत में कर पाएगें यात्रा, जारी किए वीजा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें