Advertisment

Indore News: वायु प्रदूषण से ट्रैफिक पुलिस के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए चार दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू

Indore News: वैसे तो MP का इंदौर देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार है, लेकिन यहां वाहनों से बढ़ता प्रदूषण आम रहवासियों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। इस गंभीर खतरे से निदान और बचाव के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा चार दिनी जागरुकता और प्रशिक्षण अभियान डीआईजी ऑफिस ट्रेनिंग हॉल में चलाया जा रहा है।

author-image
Preeti Dwivedi
Indore News: वायु प्रदूषण से ट्रैफिक पुलिस के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए चार दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू

इंदौर। Indore News: मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है, लेकिन अब यहां भी वाहनों से बढ़ता प्रदूषण आम रहवासियों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। इस गंभीर खतरे से निदान और बचाव के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा चार दिनी जागरुकता और प्रशिक्षण अभियान डीआईजी ऑफिस ट्रेनिंग हॉल में चलाया जा रहा है।

Advertisment

publive-image

क्या है यह अभियान?

सड़कों पर ट्रैफिक के कारण होने वाला वायु प्रदूषण सेहत के लिए गंभीर खतरा है। लगातार इसके संपर्क में रहने से यातायात पुलिसकर्मियों के लिए जोखिम बढ़ जाता है। इसे देखते हुए 'स्वास्थ्य और वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव' पर ट्रैफिक पुलिस के लिए चार दिनी जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसका शुभारंभ 4 मई को रीगल चौराहे के पास डीआईजी ऑफिस ट्रेनिंग हॉल में हुआ।

publive-image

यूएस एजेंसी के सहयोग से चलाया जा रहा है प्रोग्राम

आपको बात दें, यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के सहयोग से चल रहे क्लीन एयर कैटेलिस्ट का संचालन वाइटल स्ट्रैटेजीज़ और इंदौर ट्रैफिक पुलिस विभाग ने किया है। ट्रेनिंग के दौरान विशेषज्ञों ने इंदौर में पहचाने गए वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों के सेहत पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव लिंग, सामाजिक या आर्थिक स्थिति और उम्र के मुताबिक अलग-अलग हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: जहरीली गैस से तीन युवकों की मौत, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा

Advertisment

publive-image

महापौर ने की सराहना

इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, “मैं ट्रैफिक पुलिस विभाग और कैटलिस्ट को इस बेहद जरूरी प्रोग्राम के लिए बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि हम आपसी सहयोग से वाहनों प्रदूषण कम करते हुए शहर के नागरिकों और ट्रैफिक पुलिस साथियों के स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं।”

ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम होगा मजबूत

पुलिस उपायुक्त (यातायात) मनीष कुमार अग्रवाल ने कहा, “वायु प्रदूषण का हमारे यातायात पुलिस अधिकारियों के स्वास्थ्य के साथ-साथ हम जिन लोगों की सेवा करते हैं, उनके स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है। यह जरूरी है कि हम स्वच्छ हवा में सांस लें। प्रदूषण-मुक्त वातावरण से न केवल हमारे स्वास्थ्य को लाभ होगा बल्कि कार्य क्षमता भी बढ़ेगी, जिससे ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम मजबूत होगा।" ट्रेनिंग के दौरान विशेष अतिथियों के रूप में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर और एसीपी अरविंद तिवारी मौजूद थे।

publive-image

हदृय रोगियों के लिए खतरा

वायु प्रदूषण से संबंधित बीमारियों और सावधानियों के बारे में वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट और कैटलिस्ट के सलाहकार डॉ. सलिल भार्गव ने कहा, “लंबे समय तक वायु प्रदूषकों के संपर्क में रहने से सांस और हृदय संबंधी बीमारियों सहित कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

Advertisment

यातायात पुलिस के लिए जोखिम ज्यादा है जो सड़क पर लंबा समय बिताते हैं। साथ ही जो वाहनों के उत्सर्जन और अन्य वायु प्रदूषकों के संपर्क में आते हैं। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए मास्क लगाना, प्राणायाम और व्यायाम, शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा बनाए रखना पौष्टिक आहार और अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: दीपक जोशी ​भोपाल के लिए रवाना, बहन ने लगाया तिलक, समर्थकों ने भेंट किया फरसा

इन लोगों के लिए है बेहद संवेदनशील

कैटलिस्ट जेंडर लीड अज़रा खान ने पुरुषों और महिलाओं पर वायु प्रदूषण के अलग-अलग प्रभावों पर जागरूकता बढ़ाने के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा, "गर्भवति महिलाएं और उनके अजन्मे शिशु वाहनों के धुएं के प्रतिकूल प्रभावों को लेकर बेहद संवेदनशील होते हैं। यह दुष्प्रभाव तब और तेज हो जाता है जब महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने घर के अंदर भी वायु प्रदूषण के संपर्क में आ जाती हैं।"

Advertisment

क्या है क्लीन एयर कैटलिस्ट प्रोजेक्ट?

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, मेघा नामदेव ने क्लीन एयर कैटलिस्ट प्रोजेक्ट का परिचय दिया। सौरभ पोरवाल और डॉ. निवेदिता बर्मन ने स्वच्छ वायु के महत्व, वायु प्रदूषकों और स्वास्थ्य पर इनके प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'क्लीन एयर कैटलिस्ट, यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के सहयोग से चल रहा कार्यक्रम है, जो वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टिट्यूट (डब्ल्यूआरआई) और एन्वायर्नमेंटल डिफेंस फंड (ईडीएफ) के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं की वैश्विक साझेदारी है।'

यह भी पढ़ें: MP News: आज CM शिवराज कन्याओं को देंगे आर्शीवाद, सामूहिक विवाह सम्मेलन में वीसी से होंगे शामिल

साल 2020 में शुरू किया गया यह प्रोग्राम वायु प्रदूषण को रोकने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और लोगों की सेहत में सुधार करने वाले स्थानीय स्तर के उपायों के लिए क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। क्लीन एयर कैटलिस्ट के अन्य भागीदारों में कोलंबिया क्लाइमेट स्कूल, क्लीन एयर टूलबॉक्स फॉर सिटीज़, क्लाइमेट ऐंड क्लीन एयर कोअलीशन, इंटरन्यूज़, एमएपी-एक्यू, ओपन एक्यू और वाइटल स्ट्रेटजीज़ शामिल हैं।

Indore News, इंदौर समाचार #IndoreNews #इंदौर_समाचार #इंदौर

MP Breaking News Indore News indore traffic police training program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें