/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Indore-News-1-8.webp)
हाइलाइट्स
माता-पिता पर FIR मामले में बड़ा अपडेट
बच्चे साथ रहने से कर रहे साफ इनकार
सारी प्रॉपर्टी हड़पना चाहते हैं पापा-मम्मी
Indore News: इंदौर से बच्चों द्वारा अपने माता-पिता पर FIR दर्ज कराने वाले मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। बच्चे अब अपने माता-पिता के साथ रहने को तैयार नहीं हैं। बच्चों का कहना है कि माता-पिता दोनों हमारे साथ मारपीट करते हैं। टॉर्चर भी करते और अंधेरे कमरे में बंद कर देते हैं। पापा नशे में रहते हैं और मां सोशल मीडिया पर पूरा दिन लगी रहती है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1820332908923748739
पिता नशे में और मां सोशल मीडिया पर बिजी
वहीं मामले में 21 साल की बेटी का आरोप है कि मां की प्रताड़ना से जब मेरा 8 साल का छोटा भाई रोता है को मां उसका मुंह दबा देती है।
गरम चिमटे से डराती है और कहती है कि पैदा ही क्यों हुआ? मर क्यों नहीं जाता। पापा शराब पीते हैं और मां दिनभर सोशल मीडिया पर लगी रहती है।
बेटी के मुताबिक, पापा ने कभी नौकरी नहीं की। हमारी दादाजी की सरकारी नौकरी थी, जिसका उन्हें अच्छा वेतन मिलता था। पापा दादाजी का पूरा पैसा भी शराब पीने में खर्च कर देते थे।
साल 2020 में दादाजी के निधन के बाद पैसा मिलना बंद हो गया तो उन्होंने और टॉर्चर करना शुरू कर दिया। काफी प्रताड़ना के बाद हम साल 2021 में बुआ के पास आ गए। तब से ही हम दोनों अपनी बुआ के घर (Indore News) पर ही रह रहे हैं।
ये है मामला
दरअसल, दोनों भाई-बहन अपने माता-पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए थे। पुलिस ने पैरेंट्स के खिलाफ चालान पेश कर दिया था। इसके बाद माता-पिता ने हाईकोर्ट में चुनौती दी।
फिलहाल, हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद जिला कोर्ट में माता-पिता के खिलाफ शुरू किए गए ट्रायल पर अंतरिम रोक लगा दी है। अब बच्चे और माता-पिता दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हुए हैं।
बच्चे माता-पिता के पास रहने से कर रहे इनकार
बच्चों का कहना है कि माता-पिता हमें खाना नहीं देते हैं। मेरी फीस नहीं भरने के कारण में एक साल पिछड़ गई। इसके साथ ही भाई की पढ़ाई भी रुकवाने की कोशिश भी की।
इसी की वजह से हम अपनी बुआ के घर रहने आ गए। इसके बाद पापा-मम्मी ने बुआ के घर आकर भी हमारे साथ मारपीट और तोड़फोड़ की।
हमारा गला भी दबाया। इसके बाद खुद थाने गए और झूठी रिपोर्ट लिखवाई कि हमें बुआ जबरन उठाकर ले गई है।
अंधेरे कमरे में बंद कर देते हैं माता-पिता
मम्मी-पापा हमें अंधेरे कमरे में (Indore News) बंद करके भाई के हाथ पैर बांध देते थे। उसकी हाफ पेंट गीली होने पर मां बहुत मारती थी। एक बार पापा ने छोटे भाई को ऐसा धक्का दिया कि उसकी आंख फूटने से बच गई। मुझे भी इतनी जमकर लात मारी की पेट में अभी भी दर्द होता है।
सारी प्रॉपर्टी हड़पना चाहते हैं पापा-मम्मी
अब हम उनके पास नहीं रहना चाहते। वे दोनों दुनिया को कुछ और दिखाते हैं, जबकि हकीकत कुछ और है। असली लड़ाई प्रॉपर्टी को लेकर है।
वे पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम करके बेचना चाहते हैं। इसलिए मुझसे और मेरे भाई से कागजात पर साइन कराना चाहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: सावन का तीसरा सोमवार आज: शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, उज्जैन में बनेगा विश्व डमरू रिकॉर्ड; शाम को निकलेगी सवारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें