इंदौर। जिले की क्राइम ब्रांच ने एक फर्जी पुलिस कमिश्नर को भोपाल से गिरफ्तार किया। आरोपी ओम सोनी खुद को पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर बताकर थाना प्रभारियों को फर्जी कॉल करता था। उसने चदंन नगर थाना टीआई मनोज मिश्रा को कॉल करके थाने बुलाया था।
पिज्जा शॉप का कर्मचारी निकला आरोपी
ऐसा ही आदेश उसने बाकी थानों के प्रभारियों को भी दिया था। लेकिन जब कमिश्नर मकरंद देउस्कर थाने नहीं पहुंचे और आला अधिकारियों को फोन लगाया गया तब उन्हें उस फर्जी कॉल का पता चला। क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी भोपाल का रहने वाला है और पिज्जा की दुकान में काम करता है।
छिंदवाड़ा का मूल निवासी है आरोपी
पूछताछ में उसने बताया कि वो छिंदवाड़ा का मूल निवासी है। पुलिस सिस्टम कैसे काम करता है इसे उसने समझने के लिए उसने थाना प्रभारियों को फोन किया था। आरोपी 12वीं तक पढ़ा हुआ है। पूछताछ में बताया कि थाना प्रभारियों के मोबाइल नंबर उसने आनलाइन निकाले थे। इसके बाद फोन लगाना शुरू किया। आरोपित के मोबाइल में कई पुलिस अधिकारियों के नंबर भी मिले हैं। मामले में आरोपा से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Chandrayaan-3: मिशन का ‘विक्रम’ लैंडर गया स्लीप मोड में, 22 सितंबर तक सक्रिय होने की उम्मीद
MP News: महिलाओं द्वारा संचालित देश का पहला टोल प्लाजा म.प्र. में यहां हुआ शुरू
IND vs NEP: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिला मौका
इंदौर न्यूज, फर्जी पुलिस कमिश्नर, भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, ओम सोनी, Indore News, Fake Police Commissioner, Bhopal News, MP News, Om Soni