Advertisment

Indore News: अलग-अलग टीके लगवाने के बावजूद दुबई की महिला संक्रमित, उड़ान में सवार होने से रोका गया

Indore News: अलग-अलग टीके लगवाने के बावजूद दुबई की महिला संक्रमित, उड़ान में सवार होने से रोका गया Indore News: Despite getting different vaccines, a woman from Dubai infected, prevented from boarding the flight

author-image
Bansal News
Indore News: अलग-अलग टीके लगवाने के बावजूद दुबई की महिला संक्रमित, उड़ान में सवार होने से रोका गया

Indore News: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को त्वरित जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई 44 वर्षीय एक महिला को एअर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया। इसके बाद दुबई निवासी इस महिला को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। खास बात यह है कि यह महिला दो अलग-अलग कोविड-19 रोधी टीकों की कुल चार खुराक पहले ही ले चुकी है।

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका कौरव ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। इस तय प्रक्रिया के मुताबिक आज (बुधवार) को 89 यात्रियों की जांच की गई और इनमें शामिल 44 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली।' उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला दुबई की रहनेवाली है और नजदीकी कस्बे महू में अपने देवर की शादी में शामिल होने 12 दिन पहले भारत आई थी।

कौरव ने कहा, ‘‘इस महिला ने जनवरी से अगस्त के बीच सिनोफार्म और फाइजर के कोविड-रोधी टीकों की दो-दो खुराक सिलसिलेवार तौर पर ली थीं।’’ उन्होंने बताया कि स्थानीय हवाई अड्डे पर त्वरित आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित मिली महिला को फिलहाल महामारी के लक्षण नहीं हैं लेकिन उसने हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग के दल को बताया कि उसे चार दिन पहले सर्दी-खांसी की समस्या थी।

कौरव ने कहा कि संक्रमित महिला को इंदौर के शासकीय मनोरमा राजे टीबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इससे पहले, 26 वर्षीय एक पुरुष को 15 सितंबर को, 68 वर्षीय महिला को 13 अक्टूबर को और 72 वर्षीय एक महिला को 27 अक्टूबर को एअर इंडिया की हर बुधवार चलने वाली इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया था क्योंकि ये यात्री स्थानीय हवाई अड्डे पर त्वरित जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Advertisment
corona corona update covid 19 corona news covid cases in india covid indore Indore News Covid in India Covid India indore corona update Coronavirus in Indore corona update live corona indore Indore corona case indore corona cases news today indore corona death news indore corona hotspot INDORE CORONA NEWS indore corona news today indore corona patient indore corona positive indore corona virus patients indore coronavirus indore coronavirus cases update indore में बेकाबू होता corona covid 19 cases in indore covid 19 india english news covid 19 indore cases covid in india latest news covid-19 news in india indore corona patients indore coronavirus fight indore covid care centre indore covid hospital indore covid news indore covid vaccine update indore mein coronavirus ka case porsche covid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें