इंदौर। Indore News: इंदौर में बीते दिन लड़कियों के कपड़ों को लेकर विवादित mp breaking बयान देने के मामले में बीजेपी BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय को मानहानि का नोटिस दिया गया है। जिसमें उन्हें तीन दिन के अंदर माफी मांगने को कहा गया है। आकाश विजयवर्गीय भी अपने पिता के इस बयान का समर्थन कर चुके हैं। इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ।
वीडियो वायरल होने के बाद ही महिला कांग्रेस CONGRESS नेता ने नोटिस भेजा। इस नोटिस में लिखा है कि विजयवर्गीय के बयान से महिलाओं का अपमान हुआ है।
बेटे ने किया समर्थन — Indore News:
आपको बता दें Indore News भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर घेरे में रहते हैं। बीते दिन जब से उन्होंने लड़कियों के पहनावे को लेकर बयान दिया है तभी से वे हर किसी की नजरों में हैं। आकाश विजयवर्गीय भी अपने पिता के इस बयान का समर्थन कर चुके हैं। इसी को लेकर उनके खिलाफ अब मानहानि का नोटिस भेजा गया है। जी हां अभी हाल ही में खबर आई है जिसके अनुसार महिला कांग्रेस नेता साक्षी शुक्ला डागा Sakshi shukla Daba द्वारा बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय को मानहानि का नोटिस भेजा गया है। जिसमें महासचिव को 3 पन्नो का नोटिस एडवोकेट सौरभ मिश्रा के हाथों रविवार को पहुंचाया गया है।
क्या है नोटिस में — Indore News:
जानकारी के अनुसार विजयवर्गीय के खिलाफ जारी नोटिस manhani notice ने लिखा गया है कि महावीर बाग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लड़कियों के पहनावे को लेकर कहा था कि लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहन कर निकलती हैं कि वह शूर्पनखा जैसी दिखती हैं। महिलाओं को देवी बोलते हैं उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। कहा गया है कि विजयवर्गीय के इस बयान से शुक्ला और अन्य महिलाओं का अपमान हुआ है। नोटिस में कहा गया है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। कोई रोकने वाला नहीं है। पुलिस प्रशासन नतमस्तक है और विजयवर्गीय महिलाओं पर आरोप लगा रहे हैं। नोटिस में विजयवर्गीय से तीन दिन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए खेद व्यक्त करने को कहा है।