इंदौर। Indore News इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश से सामने आ रही है जहां पर इंदौर के होलकर स्टेडियम में 17 से 19 सितंबर तक रोड सेफ्टी सीरीज का आगाज होने वाला है वहीं पर इसे लेकर ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले ऑलराउंडर सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा समेत कई सितारा क्रिकेटर इंदौर पहुंच गए हैं। जहां पर कई देशों के खिलाड़ी इस मैच में शामिल होने पहुंचे है।
एक बार फिर गुलजार हुआ स्टेडियम
आपको बताते चलें कि, क्रिकेट के ये सितारे जमीन पर उतरे तो सबसे आगे सचिन और लारा बातें करते हुए चल रहे थे. इनके पीछे एक-एक कर दुनिया के तमाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी थे. एक साथ इतने सारे सितारा खिलाड़ी इंदौर पहले कभी नहीं आए. ये नजारा ऐसा था मानों सितारों से सजी आकाशगंगा जमीन पर उतर आई हो. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, शेन वाटसन, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बांड, रॉस टेलर, क्रैग मैकमिलन,जैकब ओरम, कायली मिल्स, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ जैसे कई सितारा खिलाड़ी इंदौर के होलकर स्टेडियम में अपने खेल का कमाल दिखाएंगे।
जानें कैसा होगा मैच
आपको बताते चलें कि, 17 से शुरू होने वाले मुकाबले में इस सीरीज के तहत 5 मुकाबले खेले जाने हैं। बताते चलें कि, रेडिसन होटल पहुंचने पर रेडिसन होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों का पारंपरिक ढंग से तिलक लगाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।