Advertisment

Indore News: प्रेमी जोड़े ने होटल में खाया जहर, दोनों की हुई मौत

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में विजयनगर थाना क्षेत्र के एक होटल में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या...

author-image
Bansal news
Guna News: सरपंच प्रतिनिधि की चुनावी रंजिश की वजह से हत्या, लोगों ने किया हाईवे जाम

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में विजयनगर थाना क्षेत्र के एक होटल में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले परिवार वाले को युवती ने फोन लगाकर जल्दी आ जाने के लिए कहा और युवक की हालत गंभीर बताई थी। जहां युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन, युवक की मौत के बाद जहर की अधिक मात्रा के कारण युवती की भी मौत हो गई। वहीं परिवार द्वारा किसी प्रकार की कोई आशंका नहीं जताई जा रही है

Advertisment

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि विजय नगर थाना क्षेत्र की एक होटल में युवक-युवती द्वारा जहर खा लिया गया है। युवक का नाम कपिल और युवती का नाम निशा बताया जा रहा है। दोनों ही इंदौर के रहने वाले हैं और परिवार द्वारा दोनों की जल्द शादी की जाने की बात की जा रही थी। युवक कपिल कल अपने परिवार से घर के बाहर जाने की बात करके निकला था।

यह भी पढ़ें: MP NEWS: चित्रकूट में नाबालिग के साथ रेप, प्रेमी समेत 5 गिरफ्तार

कपिल ने निशा को होटल में बुलाया था

परिवार वाले दोनों के प्रेम संबंधों के बारे में जानते थे और जल्द शादी करने की बात भी कह रहे थे। कपिल ने कल निशा को होटल में बुलाया और किसी अज्ञात कारण के चलते दोनों ने जहर खा लिया। जिस समय कपिल ने जहर खाया उसी दौरान कपिल के घर वालों का फोन आया था। निशा ने तुरंत उसके पिताजी को होटल में पहुंचने की बात कही थी कि कपिल ने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया है।

Advertisment

पहले कपिल फिर निशा की हुई मौत

परिवार वाले तुरंत होटल पहुंचे और कपिल को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टर ने कपिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं निशा की हालत भी जहां गंभीर बताई जा रही थी, लेकिन डॉक्टरों द्वारा निशा को भी मृत घोषित कर दिया गया। वहीं परिवार के बयान के बाद पुलिस आगे की जांच कर रही है। परिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: ये अंडरटेकर की तरह है, पथिराना के विकेट सेलिब्रेशन पर बोले फैंस

RCB VS DC: सॉल्ट ने उड़ाई RCB के गेंदबाजों की धज्जियां, 20 गेंद रहते जीती दिल्ली कैपिटल्स

Advertisment

आज का मुद्दा: रियल पॉलिटिक्स में, रील वाले मुद्दे! The Kerala Story पर सियासत के क्या है मायने?

latest news Indore News couple consumed poison
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें