Indore News: नवरात्री (Navaratri 2024) शुरू होने से पहले देवी प्रतिमा के पहनावे पर छिड़ा बड़ा विवाद हो गया है। प्रतिमा को काले रंग की पोशाक के साथ मुस्लिम परंपरागत गहनों से शृंगार किया गया है। इसी को लेकर हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। अब हिंदू संगठनों का आरोप है कि आर्टिस्ट ने बुर्के जैसे कपड़े देवी को पहनाए हैं। इसी को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा किया और मूर्तिकार के चेहरे पर कालिख पोत दी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मूर्तिकार को पुलिस के हवाले किया।
देवी का स्वरूप बदलने का आरोप
मूर्तिकार ने जो मूर्ति बनाई है उसमें देवी को काले रंग की पोशाक पहनाई है। इसमें देवी का शृंगार मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले गहने मिर्जा से की गई है। मिर्जा एक आभूषण है जिसे मुस्लिम महिलाएं सिर पर पहनती हैं। जो सिर से कान के पास नीचे लटका होता है। इसको लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और कहा कि इससे हमारी धार्मिक भावना आहत हुईं हैं। खजराना थाना क्षेत्र का मामला पुलिस जांच कर रही है। बता दें ये मूर्तिकार हिंदू ही है और ऑर्डर देने वाला व्यक्ति भी हिंदू ही है। यह जानकारी सामने आने पर इस घटना को सांप्रदायिक रंग देकर प्रदर्शन करने वाले लोग शांत हो गए।
यह भी पढ़ें: Breaking News: मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड स्थित देसी बाजार में राहत पैकेट बांटने के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश