Indore News: स्वच्छता के मामले में इंदौर लगातार छह बार से देश में नंबर वन है। इंदौर को पहली बार 2017 में देश का नंबर वन स्वच्छ शहर घोषित किया गया था, तब से अब तक लगातार इंदौर नंबर वन पर है।
इसी बीच भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने इंदौर को 6 बार स्वच्छता में नंबर वन आने को लेकर कहा कि मुझे तो लगता है, इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है।
इंदौर ने स्वच्छता सर्व को खरीद रखा है: अशनीर ग्रोवर
दरअसल इंदौर के एक कार्यक्रम के दौरान अशनीर ग्रोवर ने कहा कि “इंदौर ने स्वच्छता सर्व को खरीद रखा है, जिसके कारण यह पुरस्कार इंदौर को मिलता है। वहीं ग्रोवर की टिप्पणी महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा “जिन लोगों पर भारत पे के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप हैं और जिन्हें हेरा फेरी के कारण ही भारत पे से हटाया गया है।
इस तरह की टिप्पणी करने पर अशनीर ग्रोवर के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही सहित FIR भी दर्ज कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में रोड शो करेंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को भी दिखाएंगे हरी झंडी
Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में रोड शो करेंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को भी दिखाएंगे हरी झंडी
World Cup 2023: BCCI वर्ल्ड कप के 4 लाख और टिकट करेगा जारी, ऐसे करें टिकट बुक
Indore News, Controversy, Ashneer Grover, Swachh Survekshan, Indore, Pushyamitra Bhargava, इंदौर समाचार, विवाद, अश्नीर ग्रोवर, स्वच्छ सर्वेक्षण, इंदौर, पुष्यमित्र भार्गव