Advertisment

Indore News: इंदौर की वायु गुणवत्ता सुधारने में योगदान के लिए क्लीन एयर कैटलिस्ट सम्मानित

Indore News: इंदौर की वायु गुणवत्ता सुधारने में योगदान के लिए क्लीन एयर कैटलिस्ट सम्मानित, बंसल न्पूज पर यढ़ें ये पूरी खबर.

author-image
Shyam Nandan
Indore News: इंदौर की वायु गुणवत्ता सुधारने में योगदान के लिए क्लीन एयर कैटलिस्ट सम्मानित

इंदौर। 77वें स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान इंदौर जिला प्रशासन ने क्लीन एयर कैटलिस्ट प्रोजेक्ट को नगरीय क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सुधार हेतु सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।

Advertisment

मेघा नामदेव को दिया गया प्रशस्ति-पत्र

मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर जिला कलेक्टर डॉ. इलियाराजा टी की मौजूदगी में क्लीन एयर कैटलिस्ट प्रोजेक्ट की ओर से सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर मेघा नामदेव को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया।

नागरिकों और संस्थानों का भी सम्मान

यह आयोजन सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मैदान, महेश गार्ड लाइन्स, इंदौर में हुआ। उल्लेखनीय कार्यों और उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित नागरिकों और संस्थानों को भी सम्मानित किया गया।

ये भी रहे उपस्थित

इस भव्य आयोजन के दौरान इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर के संभागायुक्त माल सिंह भयडिया, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, इंदौर के सर्वोच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी और राजनैतिक दलों तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Advertisment

कार्यक्रम में वैश्विक संस्थाओं की साझेदारी

क्लीन एयर कैटलिस्ट, यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के सहयोग से चल रहा कार्यक्रम है, जो वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टिट्यूट (डब्ल्यूआरआई) और एन्वायर्नमेंटल डिफेंस फंड (ईडीएफ) के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं की वैश्विक साझेदारी है।

वर्ष 2020 में शुरू हुआ था या प्रोग्राम

वर्ष 2020 में शुरू किया गया यह प्रोग्राम वायु प्रदूषण को रोकने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और लोगों की सेहत में सुधार करने वाले स्थानीय स्तर के उपायों के लिए क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

क्लीन एयर कैटलिस्ट के अन्य भागीदार

बता दें, क्लीन एयर कैटलिस्ट के अन्य भागीदारों में कोलंबिया क्लाइमेट स्कूल, क्लीन एयर टूलबॉक्स फॉर सिटीज़, क्लाइमेट ऐंड क्लीन एयर कोअलीशन, इंटरन्यूज़, एमएपी-एक्यू, ओपन एक्यू और वाइटल स्ट्रेटजीज़ शामिल हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Chandrayaan-3: चांद के एक कदम और नजदीक पहुंचा चंद्रयान मिशन, शुरू हुई डीबूस्टिंग की अहम प्रक्रिया

Black Plastic: कैसे कैंसर का कारण बनता है ब्लैक प्लास्टिक? जानिए सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले तथ्य के बारे में

MP Metro News: भोपाल मेट्रो से पहले इंदौर में शुरू होगी मेट्रो, इस दिन से ट्रायल रन शुरू करने का प्लान

Advertisment

Hindi Current Affairs MCQs: 18 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

mp news in hindi MP news Indore News indore samachar इंदौर समाचार Indore hindi news इंदौर न्यूज clean air catalyst clean air catalyst awarded indore air quality megha namdeo इंदौर की वायु गुणवत्ता क्लीन एयर कैटलिस्ट मेघा नामदेव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें