इंदौर। Indore MP News: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी इंदौर जिले में बाल श्रम उन्मूलन का अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार इंदौर जिला के कलेक्टर डॉ। इलैयाराजा टी ने जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में दी।
नियोजकों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
कलेक्टर डॉ। इलैयाराजा टी ने जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में बताया कि अभियान के तहत बाल श्रम में लगे बच्चों और किशोरों को चिह्नित किया जाएगा। अभियान के तहत नियोजनों में बाल श्रमिकों को नियोजित करने वाले नियोजकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अभियान के अंतर्गत भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भी मुक्त कराने की कार्रवाई की जाएगी।
संस्थान का लायसेंस होगा निरस्त
संस्थान का लायसेंस निरस्त करने के साथ ही एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई होगी। श्रम से मुक्त कराये गये बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण और उनके व्यवस्थापन की उचित कार्रवाई भी की जायेगी।
कलेक्टर डॉ। इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश सरकार के कर राजस्व में हुई बढ़ोतरी
मध्य प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जीएसटी, आबकारी, पंजीयन और वाणिज्यिक कर राजस्व में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश जीएसटी रिटर्न फाईलिंग में देश के अग्रणी राज्यों में भी शामिल हो गया है।
पिछले साल जुलाई माह तक जीएसटी राजस्व प्राप्ति 8 हजार 311 करोड़ रूपये थी जो इस साल रूपये 10 हजार 945 करोड़ हो गई है जो 26 प्रतिशत ज्यादा है।
4 हजार 655 करोड़ रुपये कर की उगाही
इसी प्रकार पिछले साल आबकारी राजस्व प्राप्ति जुलाई तक रूपये 4 हजार 643 करोड़ थी जो इस साल बढ़कर रूपये 4 हजार 655 करोड़ हो गई है।
पंजीयन राजस्व में पिछले साल के मुकाबले 15 दशमलव 7-5 और वाणिज्यिक कर राजस्व में 10 दशमलव 2-8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़ें:
>> Mera Bill Mera Adhikar: 1 सितंबर से शुरू होगी ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना, जानें इसके बारे में
>> Mool Nakshatra: मूल नक्षत्र में जन्मे बच्चे होते हैं भाग्यशाली, ऐसा होता है इनका भविष्य
>> Bharat NCAP: सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए भारत न्यू कार असेसमेंट कार्यक्रम “भारत एनकैप” का शुभारंभ
indore mp news, indore mp news in hindi, indore mp news mp indore news in hindi, mp news, mp news in hindi, indore news, indore news in hindi, bal shram unmulaan, child labour, mp govt revenue increases