Advertisment

Indore News: कैफे का अश्लील विज्ञापन सोशल मीडिया वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

Indore News: इन दिनों इंदौर के एक कैफे का अश्लील विज्ञापन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन में एक वीडियो ...

author-image
Bansal news
Indore News: कैफे का अश्लील विज्ञापन सोशल मीडिया वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

Indore News: इन दिनों इंदौर के एक कैफे का अश्लील विज्ञापन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन में एक वीडियो के साथ पोस्टर भी बनाया गया है। जिसमें मैसेज है कि जो भी कपल प्राइवेट समय साथ में बिताना चाहते हैं। उनके लिए इस कैफे में प्राइवेट कपल सिटिंग कैबिन उपलब्ध है,वो भी सिर्फ 99 रुपये में। इस विज्ञापन के वायरल होने के बाद से ही लोग इसे लेकर आपत्ति जता रहे हैं। जिससे पुलिस इस विज्ञापन को वायरल करने वाले युवक की तलाश में जुटी है और कैफे पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bhopal News: 30 हजार की सैलरी में 30 लाख का TV, 20 हजार वर्ग फीट का फॉर्म हाउस… रेड जारी

पुलिस ने दर्ज किया केस

इंदौर के बियाबानी मेन रोड के एक कैफे को लेकर अश्लील विज्ञापन सोशल मीडिया पर फैलाने वाले युवक के खिलाफ छत्रीपुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए मामले में कार्रवाई की है। दरअसल छत्रीपुरा थाना छेत्र स्थित एक कैफे को लेकर आरोपी दीपेश पिता राजेंद्र जैन निवासी जंगमपुरा ने इंस्टाग्राम आईडी पर एक विज्ञापन अपलोड कर दिया था।

विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल

इस विज्ञापन में प्रेमी युगल को अश्लील हरकत करने के लिए 99 रुपए प्रति घंटे की दर पर प्राइवेट कपल सिटिंग केबिन उपलब्ध करवाने की बात लिखी यह विज्ञापन बेहद चर्चा में रहा इसे लेकर नाराजगी भी सामने आ रही थी जिसके बाद केस दर्ज हुआ है सूत्रों के मुताबिक मल्हारगंज थाना क्षेत्र राजमोहल्ला से अंतिम चौराहा के बीच भी कई कैफे संचालित हो रहे हैं जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं यह कैफे भी पुलिस के लिए जांच का विषय हैं लेकिन मल्हारगंज पुलिस का इस ओर ध्यान नहीं है।

Advertisment

यह देखें वीडियो: इंदौर में कपल्स को प्राइवेट कैबिन देने का विज्ञापन वायरल, अश्लील विज्ञापन से लोगों में गुस्सा

यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ulta Chashma : अब क्या होगा शो का ! शो मेकर्स पर रोशन कौर सोढ़ी फेम जेनिफर ने लगाए यौन शोषण के आरोप

क्या था विज्ञापन में

विज्ञापन यूट्यूबर आर्टिस्ट द्वारा बनाया गया था। जिसमें अश्लील इशारे करते हुए दोनों एक दूसरे को अकेले में मिलने वाली जगह की बात करते हैं। इसके बाद लड़की इशारे में उसे कहती है कि उसे एक कैफे पता है। जहां वीडियो में कैफे के अंदर के केबिन के वीडियो बनाए गए हैं। मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने जानकारी के बाद संचालक को थाने बुला भेजा। लेकिन वह कैफे पर ताला लगाकर फरार हो गया। जिसके बाद आरोपी पर केस दर्ज किया गया है।

Advertisment

publive-image

कैफ़े मालिक ने मांगी माफी

वहीं केस दर्ज होने के बाद आरोपी ने अपने कैफ़े के इंस्टाग्राम पेज से सार्वजानिक तौर पर माफ़ी मांगते हुए लिखा कि हमारे द्वारा किए गए विज्ञापन के बाद एकलव्य सिंह गौड़ द्वारा हमें समझाया गया। हम विश्वास दिलाते है कि BBC कैफ़े द्वारा नई बिज़नेस आईडिया के मोह में आकर जो विज्ञापन प्रसारित हुआ, उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी है और भविष्य में संस्कृति का मान रखते हुए ऐसी कोई गलती कैफ़े संस्था द्वारा नहीं की जाएगी। ये विश्वास दिलाते है।

ये भी पढ़ें:

Former MLA Ramesh Sharma Passed Away: बीजेपी के पूर्व MLA रमेश शर्मा का निधन, देर रात बिगड़ी थी तबियत

Indore News: बंसल हॉस्पिटल में परिजनों ने किया अंगदान,  इंदौर की योगिता के पास पहुंची किडनी

Advertisment

CSK VS DC: चेपॉक में धोनी एंड कंपनी का जलवा, दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से दी मात

mpnews indore MadhyaPradesh Indore News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें