Advertisment

Indore News: इंदौर में फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को तेज रफ़्तार कार ने कुचला, अस्पताल में मौत

Indore News: इंदौर में फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को तेज रफ़्तार कार ने कुचला, अस्पताल में मौत, जानें क्या है पूरा मामला

author-image
Preeti Dwivedi
Indore News: इंदौर में फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को तेज रफ़्तार कार ने कुचला, अस्पताल में मौत

Indore News: इंदौर में एक दिल दहला देने वाला वीडियो (Viral Video) सामने आया है। जहां फुटपाथ पर सो रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने कुचल दिया। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आने के बाद गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

Advertisment

क्या है पूरा मामला

इंदौर में फुटपाथ पर सो रहे एक बुजुर्ग को एक स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फुटेज में दिख रहा है कि ड्राइवर ने बैठते ही तेज स्पीड में कार चलाई। जिसके बाद कार के आगे और पीछे दोनों पहिए बुजुर्ग पर चढ़ा दिए। हालांकि इस दौरान कई लोगों ने उसे रोकने का इशारा भी किया। कार रिवर्स लेने के बाद बुजुर्ग को बाहर निकाला जा सका। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई।

कहां का है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार घटना स्नेह नगर में रविवार दोपहर की है। जहां एक प्राइवेट बैंक  के बाहर फुटपाथ पर स्कॉर्पियो खड़ी थी। जहां पहले से सो रहे बुजुर्ग पर कार चढ़ा दी गई। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ड्रायवर को गिरफ्तार करके जमानत पर छोड़ दिया गया।

hindi news MP Breaking News mp hindi news Indore crime news Indore News
Advertisment
चैनल से जुड़ें