Indore News: कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए अक्षय कांति बम को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस लगातार अक्षय कांति बम (Indore News) पर हमाल कर रही है और उन्हें गिरफ्तार करवाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक चुकी हैं।
इसी बीच कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने फरार चल रहे अक्षय कांति बम का ठिकाना बताया है। राकेश सिंह ने एक्स पर एक पर पोस्ट शेयर करते पुलिस कमिश्नर को बताया की बम कहां छिपा हुआ है। उन्होंने एक्स पर लिखा की हमने पुलिस कमिश्वर (Indore News) को बम की जानकारी दी है।
‘बगल में छोरा, गांव में ढिंढोरा’- कांग्रेस
कांग्रेस सचिव राकेश सिंह ने कहा कि ‘बगल में छोरा, गांव में ढिंढोरा’ पुलिस कमिश्नर महोदय अक्षय कांति बम (Indore News) इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज राऊ कैम्पस में छुपा हुआ है अगर एक घंटे में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह फिर से फरार होने की तैयारी में है।
उन्होंने आगे लिखा कि कॉलेज के सीसीटीवी जब्त करके वहां की प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार कीजिए। साथ ही कांग्रेस सचिव ने बम की फरारी में भारतीय जनता पार्टी पर भी आरोप लगाए हैं और कहा है कि बम को बीजेपी नेताओं का संरक्षण मिल रहा है।
साथ ही कांग्रेस सचिव ने मंदोला और विजयवर्गीय के बंगले की तैलाशी लेने की भी मांग की है। बता दें कि अक्षय कांति हम बत्या की कोशिश के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे हैं। उनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर रखा है।
पता बताने वाले को कांग्रेस का साथ
बता दें कि पहले इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Indore News) ने अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया था और उसी दिन वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस बम से काफी नाराज चल रही है साथ ही उनको हत्या करने के प्रयास में एक मामले में हाई कोर्ट ने वारंट जारी किया है, जिसके बाद कांग्रेस ने अक्षय कांति का पोस्टर लगाकर सुचना देने वाले को 5,100 रुपये की नगद इनाम राशि देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें- नर्सिंग घोटाला में नया खुलासा: व्यापमं महाघोटाले से जुड़े हैं राहुल के तार, पुराने केस खंगालेगी CBI
ये भी पढ़ें- सीएम का फरमान: CM मोहन यादव ने रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी को किया तलब, 12 लाख कर्मचारी-पेंशनधारी संगठन निरस्त