Advertisment

Indore News: इंदौर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, तीन जगहों को किया जमींदोज

Indore News: इंदौर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, तीन जगहों को किया जमींदोज indore-news-administration-bulldozes-on-encroachment-in-indore-landed-three-places

author-image
Bansal News
Indore News: इंदौर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, तीन जगहों को किया जमींदोज

अखिल सैन, इंदौर। एंटी माफिया अभियान के तहत इंदौर में गुरुवार को तीन स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अवैध निर्माण करने वाले और अवैध रूप से शराब बेचने पर तीन बार और रेस्टोरेंट को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया है। नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन के निर्देश पर रिमूवल टीम ने पिपलियापाला में पंजाबी बाय नेचर, रीजनल पार्क के पास स्थित वीआईपी बार एंड रेस्टोरेंट और छोटा बांगड़दा रोड स्थित पैराडाइज बार एंड रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चढ़ाया। पैराडाइज बार लक्की पुत्र रोशन यादव का है। पैराडाइज बार करीब 8 हजार फीट पर बना हुआ है। यहां से इंदौर में नकली शराब कांड की शुरुआत हुई थी। मामले में लक्की को पकड़कर रासुका की कार्रवाई की गई थी। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पैराडाइज बार रेस्टोरेंट में स्विमिंग पूल, बैठक हॉल और खुला क्षेत्र को ध्वस्त कर दिया। बता दें कि 27 जुलाई को पैराडाइज बार में ही जहरीली शराब का मामला सामने आने के बाद काफी हड़कंप मचा था। जिसके बाद खंडवा में कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में जहरीली शराब भी पकड़ी गई थी।

Advertisment

पहले भी चर्चाओं में रह चुका है होटल

गौरतलब है कि छोटा बागड़दा स्थित पैराडाइज होटल से कुछ समय पहले जुआ खेलते कुछ लोगों पुलिस ने गिरफ्तार किया था। CSP जयंत राठौर की टीम ने इस मामले में कार्रवाई की थी। इस दौरान होटल में अवैध गतिविधियों की भी जानकारी मिली थी, लेकिन उस समय प्रशासन ने मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया था। कहा जा रहा है कि स्थानीय थाने में होटल संचालक लक्की की काफी अच्छी पहचान थी जिसके चलते स्थानीय लोग अवैध गतिविधियों की शिकायत करने से डरते थे। अब प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन जगहों के अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया है।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार indore spurious liquor 3 bars and restaurants demolished Anti mafia drive Paradise Club
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें