Advertisment

Indore News: इंदौर में ई-प्रशासन पर 26वां राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन शुरू, उत्कृष्टता के लिए दिए जाएंगे 16 पुरस्कार

Indore News: इंदौर में ई-प्रशासन पर 26वां राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन शुरू, उत्कृष्टता के लिए दिए जाएंगे 16 पुरस्कार, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
Indore News: इंदौर में ई-प्रशासन पर 26वां राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन शुरू, उत्कृष्टता के लिए दिए जाएंगे 16 पुरस्कार

इंदौर। Indore News: ई-प्रशासन में सुधार और बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श के लिए 26वां राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन आज से प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी इंदौर में शुरू हो गया है।

Advertisment

दो दिवसीय इस सम्‍मेलन में देश और प्रदेश के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए डिजिटल समाधान, सुविधाओं और उपायों पर किया जा रहा है।

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने किया उद्घाटन

इस राष्ट्रीय सम्मलेन का उद्घाटन मध्‍यप्रदेश के सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने किया। इस मौके पर जल संसाधन, मछुआरा कल्‍याण और मत्‍स्‍य विकास मंत्री तुलसी राम सिलावत भी उपस्थित थे।

बता दें, इस सम्‍मेलन का आयोजन 'प्रशासनिक सुधार और जन-शिकायत विभाग' और 'इलैक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौ़द्योगिकी मंत्रालय' ने मध्‍य प्रदेश सरकार के सहयोग से किया है।

Advertisment

ई-गवर्नेंस में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार

इस सम्मेलन में ई-गवर्नेंस के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके तहत 8 स्वर्ण और 8 रजत पुरस्कारों सहित कुल 16 पुरस्कार दिए जाने की योजना है। विजेताओं को नकद पुरस्कार सहित एक प्रमाण पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी।

ई-गवर्नेंस में जिला-स्तरीय पहल में उत्कृष्टता के लिए भोपाल जिले और स्मार्ट सिटी भोपाल की जल उपयोगिता प्रबंधन प्रणाली को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मलेन में 28 राज्‍यों और 9 केंद्रशासित प्रदेशों तथा उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले जुलाई महीने में जी-20 की एक महत्वपूर्ण बैठक भी इंदौर हो चुकी है, जिसमें 20 देशों के मंत्रियों और अति विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत किया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

>> MP News: चुनाव से पहले सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, पांढुर्णा को बनाया जाएगा नया जिला

>> Assistant Teacher Recruitment Counseling Started: छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्ष के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरु

>> Chandrayaan-3 Mission: चंद्रयान-3 की कामयाबी से रक्षा तथा वैमानिकी क्षेत्र के शेयरों में तेजी जारी

Advertisment

>> World Cup 2023: उर्वशी रौतेला ने रचा इतिहास, एफिल टॉवर पर WC ट्रॉफी का अनावरण करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं

>> LCA Tejas: तेजस ने किया हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल परीक्षण

इंदौर में ई-प्रशासन सम्‍मेलन, ई-प्रशासन राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन, ई-प्रशासन पर 26वां राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन, e-governance conference, e-governance national conference, 26th national conference on e-governance in indore, indore news, indore news in hindi, mp news, mp news in hindi

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें