इंदौर। Indore News शादी और बारत को यादगार बनाने के लिए एक से बढ़कर एक जतन किए जाते हैं, इनमें दोस्तों की सबसे बड़ी भूमिका भी होती है। लेकिन भरी गर्मी में दोस्त भी बारात में कैसे नाचेंगे? इसका हल मध्य प्रदेश के इंदौर की एक बारात में निकाला गया। यहां बारात में दूल्हे के दोस्तों और बारातियों को नाचने के लिए 11 कूलरों का इंतजाम कर दिया गया।
इंदौर की इस बारात का वीडियो वायरल
दरअसल, इन दिनों देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में निकली एक बारात का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बारात में नाचने वालों को गर्मी न लगे, इसके लिए उन्हें 11 कूलरों का इंतजाम कर दिया है।
(यह वीडियो सोशल मीडिया से लिया गया है।)
गर्मी में ठंडी हवा का इंतजाम
बारात में गर्मी में ठंड का इंतजाम देख नाचने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई और सभी ने खूब डांस किया। यह बारात इंदौर में रघुवंशी परिवार की निकली थी। इमली बाजार से रामबाग के लिए निकली यह बारात लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रही। जिसने भी बारात को देखा वह वीडियो बनान नहीं भूला।
सात मई को निकला था शादी का बाना
अब इंदौर की इस बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी मिली कि यह बारात इंदौर के होटल कारोबारी सुधांशु रघुवंशी की है। सात मई को शादी का बाना निकला, जिसमें सड़क पर ही 11 कूलरों का इंतजाम नाचने वालों के लिए किया गया।
कूलर की व्यवस्था देख बढ़ा बारातियों का उत्साह
जैसे ही बारातियों ने कूलर की व्यवस्था देखी तो उनके उत्साह का ठिकान नहीं रहा। नाचने में किसी को गर्मी नहीं लगी। न ही उमस का एहसास हुआ। सभी बारातियों ने खूब ठुमके लगाए। अब सोशल मीडिया पर इस बारात का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
Cyclone Biparjoy: बिना सुरक्षा के कवरेज ना करें मीडियाकर्मी, चक्रवात बिपरजॉय को लेकर जारी अपडेट
Prime Video Subscription: यूजर्स की हुई चांदी! Amazon ने पेश किया सस्ता प्लान, मिलेंगे ये फायदे