Advertisment

Indore: ATM से ठगी का नया तरीका, मशीन में उंगली डालकर चोरों ने उड़ाए 2 लाख 10 हजार रुपए

Indore: ATM से ठगी का नया तरीका, मशीन में उंगली डालकर चोरों ने उड़ाए 2 लाख 10 हजार रुपएIndore: New way of cheating from ATM, thieves blew 2 lakh 10 thousand rupees by putting their fingers in the ATM machine NKp

author-image
Bansal Digital Desk
Shivpuri Chori: तीन एटीएम पर चोरों ने बोला धावा, उड़ा ले गए 42 लाख रुपये से अधिक की नकदी

इंदौर। ATM से चोरी के कई मामले आपने सुने होंगे। लेकिन इंदौर के कुछ शातिर चोरों ने चोरी करने का एक अनोखा तरीका निकाला है। राजेंद्र नगर थाना प्रभारी, अमृता सोलंकी के अनुसार शहर के केशर बाग SBI एटीएम से चोरो ने पहले कार्ड डालकर 10 हजार रूपये का ट्रांजेक्शन किया और फिर कैश निकालने वाले सेक्शन को उंगली डालकर चोक कर दिया। इसके बाद कुल 21 ट्रांजेक्शन में दो लाख 10 हजार रूपये निकाल लिए। इस दौरान मशीन एरर बताती रही है और ट्रांजेक्शन भी हो गया। पुलिस के अनुसार शहर के तीन ब्रांचों में इस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है।

Advertisment

उंगली फंसा कर मशीन को कर दिया चोक

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक अधिकारियों ने डिपॉजिट मशीन को लेजर मिलान के लिए खोला। मिलान में दो लाख दस हजार रूपये कम पाए गए। जिसके बाद अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि जमा और निकासी करने वाली एटीएम मशीन से चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया है। ठग ने पहेल डिपॉजिट मशीन से पैसे निकालने का नाटक किया और फिर ट्रांजेक्शन होते ही कैश निकालने वाले सेक्शन में उंगली फंसा कर उसे चोक कर दिया। इससे मशीन में गड़बड़ी की सूचना मिलने लगी और ठग ने पैसे भी निकाल लिए। मशीन द्वारा एरर बताने के कारण बैंक को ट्रांजेक्शन की सूचना तक नहीं मिली।

ठग ने 2 लाख 10 हजार रूपये उड़ाए

ठग ने इस प्रक्रिया को एक एक करके कुल 21 बार किया और दो लाख दस हजार रूपये निकाल लिए। ठग ने इतने शातिर तरीके से इस घटना को अंजाम दिया कि बाहर खड़े सुरक्षा गार्ड को भी इसकी भनक नहीं लगी। चोरी के काफी दिन बाद जब बैंक अधिकारियों ने मशीन खोली और पैसो की गिनती की तब जाकर हेरफेर समझ में आया। अधिकारियों ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि एक संदिग्ध एटीएम से छेड़खानी कर रहा है। बैंक की शिकायत पर राजेंद्र नगर थाना ने धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

indore atm fraud atm frauds complaints case study on atm frauds in india indore atm fraud latest atm frauds 2019 latest atm frauds 2020 latest atm frauds in india rbi guidelines on atm frauds recent atm frauds in india types of atm frauds in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें