Advertisment

Indore: हादसों और जाम की सड़क बनी नेमावर रोड़, एसोसिएशन ने सांसद शंकर लालवानी के साथ की बैठक

Indore: इंदौर नेमावर रोड पर हर साल बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते है। हर दिन जाम की समस्या के कारण यहां रहने वाले ग्रामीण...

author-image
Bansal News
Indore: हादसों और जाम की सड़क बनी नेमावर रोड़, एसोसिएशन ने सांसद शंकर लालवानी के साथ की बैठक

Indore: इंदौर नेमावर रोड पर हर साल बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते है। हर दिन जाम की समस्या के कारण यहां रहने वाले ग्रामीण और राहगीर परेशान होते है।

Advertisment

इस समस्या को लेकर नेमावर रोड इंडस्ट्रिलिस्ट एसोसिएशन, इंदौर के सभी पदाधिकारीगण ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। नेमावर रोड के चौड़ीकरण हेतु इंदौर भाजपा सांसद शंकर लालवानी के साथ बैठक की।

इस बैठक में नेमावर रोड इंडस्ट्रिलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय बड़जात्या, उपाध्यक्ष मयंकराज सिंह भदौरिया, सचिव बृजकिशोर गोयल सह सचिव हंसमुख लाल जैन, कोषाध्यक्ष वरुण बंसल, कार्यकारिणी सदस्य संदीप बड़जात्या, विवेक हार्डिया, पिंकी भाटिया, रोहित बागड़ी, शुभम खंडेलवाल, शुभा रंजन चटर्जी प्राचार्या, नीलम जी प्राचार्या, सुनील पटेल, उज्जवल सुराना, अर्पित जी, आर सी यादव आदि की उपस्थिति रही।

नेमावर रोड़ से गुजरना भी मुश्किल

अध्यक्ष संजय बड़जात्या ने बताया कि नेमावर रोड़ पर मिल, कारखाने, कोल्ड स्टोरेज व कई विद्यालय, मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल स्थित है। रोड सकरी होने के कारण और रेती के बड़े-बड़े वाहन रोड के दोनों तरफ खड़े होने से आए दिन रोड में जाम लगता है। इस सड़क पर हर वर्ष बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते है।

Advertisment

इस कारण यहां से आने-जाने वाले विद्यार्थी व कर्मचारी समय पर कार्यालय भी नहीं पहुंच पाते है और इससे संस्था,  कर्मचारी व विद्यार्थी सभी का नुकसान होता रहता है।

व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण कई वाहन आए दिन जाम में घंटों तक फंसे रहते है। यदि इस सड़क पर कोई दुर्घटना हो जाए तो मरीज भी एंबुलेंस से समय पर हॉस्पिटल तक भी नहीं पहुंच पाते हैं।

हर दिन के हादसों से परेशान सभी

उपाध्यक्ष मयंकराज सिंह भदौरिया ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही दूधिया के पास एक छोटे पुल में पानी ऊपर आने के कारण एक व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित पानी में बह गया था।

Advertisment

छोटे पुल और बढ़ते यातायात के दबाव के कारण इस सड़क पर निकलना भी राहगीरों के लिए मुश्किल होता है। ग्रामीणों के साथ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी हर दिन परेशान होना पड़ रहा है।

सांसद शंकर लालवानी ने नेमावर रोड के सड़कों पर हो रही आपातकालीन घटनाओं और सड़क जाम की समस्याओं को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया की वे अपनी तरफ से उक्त समस्या का हर संभव समाधान करने का प्रयास करेंगें।

ये भी पढ़ें: 

Aaj Ka Mudda: ‘कमल’ को चौकाएंगे ‘नाथ’?  नाथ के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस, कहा, ‘मेरा चुनाव लड़ना पार्टी तय करेगी’

Advertisment

Chhattisgarh: साजा विधानसभा के 29 गाँव बाढ़ की चपेट में, इतने लोगों का किया रेस्क्यू, जानें पूरी खबर

MP Election 2023: सांची में आसान नहीं कांग्रेस-बीजेपी की राह, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

Ganesh Chaturthi 2023: कोरबा में कोलकाता के कारीगर तैयार कर रहे, गणेशोत्सव के लिए 107 फीट ऊंचा पंडाल

CG Election 2023: पीयूष गोयल ने भूपेश बघेल पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- चावल खरीद में है गड़बड़ी, आंकड़े भी गलत

indore, indore news, sankar lalwani, indore road, nemawar road

indore Indore News indore road nemawar road sankar lalwani
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें