Advertisment

Indore School Bomb Threat: इंदौर में NDPS और IPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, स्टूडेंट्स को भेजा घर

Madhya Pradesh Indore NDPS and IPS Schools Bomb Blast Threat Update इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबरदो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकीNDPS और IPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकीधमकी के बाद 2 स्कूलों की छुट्टी करवाई गईस्कूल कैंपस को खाली करवाया गया ईमेल से मिली धमकी

author-image
Kushagra valuskar
Indore School Bomb Threat: इंदौर में NDPS और IPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, स्टूडेंट्स को भेजा घर

Indore School Bomb Threat: इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से छात्रों को छुट्टी देकर भवन खाली करा लिया गया है। यह घटना खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस स्कूल और राऊ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल (IPS) की है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल को तमिलनाडु से भेजे गए ईमेल के जरिए बम धमकी दी गई। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। बम स्क्वाड की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया।

राऊ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल में मंगलवार सुबह अचानक छात्रों को घर जाने के लिए कहा गया। छात्रों और अभिभावकों को कुछ समझने से पहले ही बसों में बच्चों को बैठाकर उन्हें घर भेज दिया गया।

इसी तरह, NDPS स्कूल में दूसरी शिफ्ट के छात्रों को स्कूल मैदान में ही रोक दिया गया। उन्हें कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी गई। बाद में उन्हें बसों में बैठाकर घर भेज दिया गया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1886674150099706303

छात्रों और अभिभावकों में दहशत

छात्रों ने अपने अभिभावकों को फोन करके स्कूल में मिली धमकी की जानकारी दी। इसके बाद हजारों छात्रों को तेजी से स्कूल से बाहर निकाला गया। कई छात्र स्कूल के सामने स्थित मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए।

पुलिस और बम स्क्वाड की कार्रवाई

धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल की जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें-

इंदौर को रेल बजट में मिले 5200 करोड़, ग्वालियर, जबलपुर, खुजराहो स्टेशन हाई-क्लास में होंगे अपग्रेड

Advertisment

publive-image

मध्य प्रदेश को इस बार के रेल बजट में 14,745 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। यह राशि पिछली सरकारों की तुलना में 23 फीसदी5 अधिक है। इस राशि का उपयोग नए रेलवे ट्रैक के निर्माण, पुराने ट्रैक के रिनुवल और यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

bomb threat School Bomb Threat School Bomb Threats Indore School Security
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें