Indore School Bomb Threat: इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से छात्रों को छुट्टी देकर भवन खाली करा लिया गया है। यह घटना खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस स्कूल और राऊ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल (IPS) की है।
जानकारी के अनुसार, दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल को तमिलनाडु से भेजे गए ईमेल के जरिए बम धमकी दी गई। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। बम स्क्वाड की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया।
राऊ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल में मंगलवार सुबह अचानक छात्रों को घर जाने के लिए कहा गया। छात्रों और अभिभावकों को कुछ समझने से पहले ही बसों में बच्चों को बैठाकर उन्हें घर भेज दिया गया।
इसी तरह, NDPS स्कूल में दूसरी शिफ्ट के छात्रों को स्कूल मैदान में ही रोक दिया गया। उन्हें कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी गई। बाद में उन्हें बसों में बैठाकर घर भेज दिया गया।
Indore में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूलों की छुट्टी करवाई गई#BREAKING #Indore #MadhyaPradesh #mpnews #bombThreat #school #schoolclose pic.twitter.com/YYYAJpP0hG
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 4, 2025
छात्रों और अभिभावकों में दहशत
छात्रों ने अपने अभिभावकों को फोन करके स्कूल में मिली धमकी की जानकारी दी। इसके बाद हजारों छात्रों को तेजी से स्कूल से बाहर निकाला गया। कई छात्र स्कूल के सामने स्थित मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए।
पुलिस और बम स्क्वाड की कार्रवाई
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल की जांच कर रही हैं।
खबर अपडेट की जा रही है…