हाइलाइट्स
- खरगोन से 55 किलोमीटर दूर फूटी पाइप लाइन
- इंदौर के अधिकांश क्षेत्रों में वॉटरसप्लाई प्रभावित
- इसका सीधा कनेक्शन इंदौर नर्मदा फेस 3 के इलाकों से
Indore Narmada Pipe Line: मंगलवार दोपहर को खरगोन से 55 किलोमीटर दूर नर्मदा की पाइप लाइन फूट गई। बता दें, इस लाइन से इंदौर को पानी सप्लाई होता है।
इस लाइन के फूटने से बुधवार को शहर के अधिकांश क्षेत्रों में वॉटर सप्लाई प्रभावित रहेगी। वहीं (Indore Narmada Pipe Line) लाइन फूटने के बाद जलूद पंप हाउस पर वाटर फील्ड के कर्मचारियों ने सप्लाई बंद कर दी है।
68 टंकियों में पानी सप्लाई प्रभावित
अफसरों के मुताबिक जल कार्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। लाइन ठीक करने की कोशिश की जा रही है। इंदौर नगर निगम के जल कार्य प्रभारी के अनुसार
नर्मदा पाइप लाइन (Indore Narmada Pipe Line) फूटने के कारण तीसरे फेस के करीब 68 टंकियों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी।
कई खेतों की फसलें बही
नर्मदा से लगे मंडलेश्वर क्षेत्र के पहाड़ों से पानी चढ़कर इंदौर आता है। इसका सीधा कनेक्शन इंदौर नर्मदा फेस तीन के कनेक्शन वाले इलाकों से है।
मंगलवार को दोपहर में जब पाइप लाइन फूटी (Narmada Pipe Line) तो 50 फीट से अधिक ऊंचा फव्वारा छूट गया। गांव वालों ने बताया कि करीब दो घंटे तक पानी बहता रहा।
इस दौरान हजारों गैलन पानी बहकर फिर से नर्मदा में मिल गया। लगभग आधा किलोमीटर तक पानी बहता रहा। पानी का बहाव इतना अधिक था कि
मंडलेश्वर क्षेत्र के कई खेतों में फसल पूरी तरह से बह गई। यहां पर अधिकांश खेतों में इन दिनों गेहूं और चने की फसल लगी हुई है।
आज इन क्षेत्रों में रहेगी पानी की परेशानी
नर्मदा की पाइप लाइन (Indore Narmada Pipe Line) फूटने की वजह से मां विहार, स्कीम नम्बर 59, बिजलपुर, बिलावली, खाती-वाला टैंक, भंवरकुंआ, स्नेह नगर, गाडी अड्डा, सी पी शेखर नगर, पागनिस पागा, उर्दू मैदान, एम वाय एच, PWD, यशवंत क्लब, तुकोगंज, कॉटन अड्डा, कुलकर्णी का भट्टा, अम्बेडकर नगर, MIG, त्रिवेणी उद्यान, बजरंग नगर, नंदा नगर रोड नम्बर 13, नंदा नगर नई, नंदा नगर पुरानी,
जनता क्वार्टर, बर्फानी धाम, सुखलिया, महालक्ष्मी नगर, वीणा नगर, स्कीम नम्बर 54, स्कीम नम्बर 74, स्कीम नम्बर 114 पार्ट 2, नानक नगर, स्कीम नम्बर 94, मूसाखेड़ी, टूटी प्रेस, शिव नगर, महावीर नगर,खजराना, प्रगति नगर, बुद्ध नगर, रेती मंडी, सूर्य देव नगर, हवा बंगला, विदुर नगर, ग्रेटर वैशाली, स्कीम नम्बर 71, चन्दन नगर, अंबिकापुरी, स्कीम नम्बर 140, सिलिकॉन सिटी, कृषि नगर, रेडियो
कॉलोनी, भूरी टेकरी, मित्र बंधु नगर, सर्व सुविधा नगर, स्कीम नम्बर 134, साई कृपा, समर पार्क, तापेश्वरी बाग, स्कीम नम्बर 114 पार्ट 1, स्कीम नम्बर 78, स्कीम नम्बर 78 स्लाइस 1, स्कीम न 78 स्लाइस 2, लोहा मंडी, राजीव आवास विहार, स्कीम नम्बर 136, स्कीम नम्बर 113 में पानी की परेशानी रहेगी।